सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सदन में उठा गौ हत्या एवं अवैध बूचड़खाना बंद करने के शून्य काल मे प्रश्न।।

चम्पारण स्वच्छ्ता अभियान एवम abvp, बजरंग दल के कार्यकर्ताओ का आंदोलन रंग लयी।।

सुबोध कुमार
  • Feb 26 2021 7:11AM
पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी खोद नगर में चल रहे अवैध बुचड़खाना,गौ हत्या बंद करने के लिए विधानसभा के शून्य काल में प्रश्न उठाते हुए पिपरा विधायक श्री श्याम बाबू यादव ने कहा कि पूर्वी चंपारण सहित समस्त बिहार में चल रहे अवैध कसाई खाना सरकार अभिलंब रोक लगाये।। गौरतलब है विगत वर्षों चम्पारण स्वच्छ्ता अभियान खोदानगर मोतीहारी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष श्री नासीर खान द्वारा लगातार आंदोलन की जा रही है। दिनांक 31.01.21 से आमरण अनशन चम्पारण स्वच्छ्ता अभियान के अध्यक्ष द्वारा की गयी जिसे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने नैतिक समर्थन दिया था दिनांक 01 फरवरी 2021को संध्या 04 बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी ने अवैध कसाई खाना बंद करने का अस्वासन देकर अनशन समाप्त करायी थी, विगत वर्ष 06 दिसंबर 2020 को शांति पूर्ण धरना का आयोजन कर नगर परिषद के कार्यापलक पदाधिकरी का जिलाधिकारी ने अवैध कसाई संचालन के कारण नगर परिषद मोतिहारी अधिकारी का वेतन पर रोक लगाई थी। वही 29 दिसंबर 2020 को एक दिवसीय संयुक्त भूख हड़ताल विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं चंपारण स्वच्छ्ता अभियान के तहत आहूत की गयी लगातार गौ माता की हत्या एवं अवैध बहुचड़खाना बंद करने हेतु की गई। उक्त कसाई खाना के खून एवं पानी समस्त वार्डो की गली, नाली को दूषित कर मोतिहारी शहर के हृदय मोतीझील को भी प्रदूषित की जा रही है। चम्पारण स्वच्छ्ता अभियान के अध्यक्ष श्री खान का आंदोलन अब रंग ला रही है। अब शासन प्रशासन अवैध कसाई खाना एवं गौ माता की हत्या को बंद कर शहर में फैल रहे गंदगी से निजात देना होगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार