इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
लखनऊ में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार की पत्नी नीलम भारती ने सुसाइड कर लिया घर के कमरे में फंदे से लटकती उनकी लाश मिली पति जिम से लौटे तो पत्नी की लाश रस्सी के फंदे से लटकती हुई देखी तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी l मृतका के भाई ने पति और सास-ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा की बहन के पति, सास और ससुर ने उसे मार डाला।
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2010 में हुई थी पिछले 7 सालों से मृतिका का पति और घर के अन्य सदस्य उसकी बहन को प्रताड़ित किया करते थे। भाई ने यह भी बताया कि मृतिका अकेलेपन का शिकार थी। परिवार के अन्य सदस्य उसे प्रताड़ित और मानसिक यातनाएं देते थे जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था l जिससे वह बहुत परेशान रहती थी l
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के परिवार जनों को सौंप दिया l असिस्टेंट कमिश्नर गोल्फ सिटी के सेक्टर जी-4 में अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं जब मृतका ने सुसाइड किया उस समय पति जिम में थे और दोनों बेटियां स्कूल में थी l गोल्फ सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl पुलिस ने मृतका के भाई को आश्वासन दिलाया है कि जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा अवश्य होगी l