सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ट्विटर पर क्यों हो रहा है #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड

इंटरनेट पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें रेहान सिद्दीकी नाम का एक सख्श जुबिन नौटियाल की प्रशंसा करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने लिखा है, "मेरा पसंदीदा गायक ह्यूस्टन आ रहा है। अच्छे शो का इंतजार है, आइए इसका आधिकारिक तौर पर शो टाइम शुरू करें।" सिद्दीकी ने आगे कहा, “शानदार काम जय सिंह। आपकी शानदार प्रस्तुति का इंतजार रहेगा।"

Raj Mahur
  • Sep 10 2022 6:37PM
Boycott बॉलीवुड ने बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक में आफत मचा रखी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल भी लगातार ट्रेंड हो रहे हैं। ट्विटर पर बीती शाम से #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड करता दिख रहा है। लाखों लोग इस हैशटैग के साथ सिंगर को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा है।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में और Music Album में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले जुबिन को अपने कॉन्सर्ट्स के लिए अक्सर आपने ट्रेंड करते हुए देखा होगा. लेकिन इस बार 'राता लंबियां', 'दिल गलती कर बैठा है' जैसे सुपरहिट गाने गा चुके जुबिन अपने आगामी कॉन्सर्ट की वजह से वह नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। 

इंटरनेट पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें रेहान सिद्दीकी नाम का एक सख्श जुबिन नौटियाल की प्रशंसा करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने लिखा है, "मेरा पसंदीदा गायक ह्यूस्टन आ रहा है। अच्छे शो का इंतजार है, आइए इसका आधिकारिक तौर पर शो टाइम शुरू करें।" सिद्दीकी ने आगे कहा, “शानदार काम जय सिंह। आपकी शानदार प्रस्तुति का इंतजार रहेगा।" 

जर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दीकी है। जय सिंह के नाम पर ही यह सारा बवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जय सिंह वह क्रिमिनल है, जिसकी तलाश पुलिस को 30 साल से कर रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। इसके साथ ही  Social Media यूजर्स यह भी आरोप लगा  रहे हैं कि जय सिंह आतंकवादी समूह 'ISI' से जुड़ा है।

बता दें कि नौटियाल के कार्यक्रम का आयोजक जय सिंह पिछले 30 साल से भारत से फरार है। जय सिंह पर खालिस्तानी संगठन से संपर्क होने और पायरेसी कार्टेल चलाने का आरोप है। आरोप है कि जय सिंह भारत से फरार मुजरिम है और अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के फेरमोंट शहर में बस गया है। वह नशीले पदार्थों की तस्करी और वीडियो चोरी के गंभीर आरोपों में चंडीगढ़ पुलिस के कई थानों में वॉन्टेड है। वह पंजाब में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन से भी जुड़ा था और फरमोंट से सिख अलगाववादी आंदोलन को साजो-सामान मुहैया कराता रहा है। जयसिंह पर उस गुरुद्वारे में पैसे की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है, जहां वह रुका था। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार