सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले भूमिपूजन समारोह के लिये कोंकण प्रांत के पवित्र मठ मंदिरो की मिट्टी और पवित्र नदीयोका पानी अयोध्या भेजा |

राज्य के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर शांता दुर्गा (कवळे), मंगेशी (फोंडा), मल्लिकार्जुन (काणकोण), म्हाळसा देवस्थान (मार्दोळ), महालक्ष्मी देवस्थान (पणजी), लईराई देवस्थान शिरगाव आणि महारुद्र मंदिर हरवले ( साखळी) इत्यादी मंदिर / मठो के विश्वस्थ और पुजरिओने अपने मंदिर परिसर की मिट्टी तथा पवित्र नादियो का पानी अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले भूमिपूजन समारोह के लिये विश्व हिंदू परिषद को सुपूर्द कीई|

Snehal Joshi .
  • Aug 3 2020 5:46PM
५ अगस्त को अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले भूमिपूजन समारोह के लिये देश भर से पवित्र मठ मंदिरो की मिट्टी और पवित्र नदीयोका पानी आयोद्धा भेजा गया है | इसी श्रुखला मे विश्व हिंदू परिषद कोंकण प्रांत द्वारा वि.हिं.प. का जन्म स्थान सांदिपनी आश्रम – पवई, श्री भगवान खंडेरायजी के बाण से उत्पन बाणगंगा देवस्थान मुम्बई, हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपती शिवाजी महारज के स्वराज की राजधानी दुर्गराज किल्ले रायगड तथा गोवा राज्य के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर शांता दुर्गा (कवळे), मंगेशी (फोंडा), मल्लिकार्जुन (काणकोण), म्हाळसा देवस्थान (मार्दोळ), महालक्ष्मी देवस्थान (पणजी), लईराई देवस्थान शिरगाव आणि महारुद्र मंदिर हरवले ( साखळी) इत्यादी मंदिर / मठो के विश्वस्थ और पुजरिओने अपने मंदिर परिसर की मिट्टी तथा पवित्र नादियो का पानी अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले भूमिपूजन समारोह के लिये विश्व हिंदू परिषद को सुपूर्द कीई| गोवा के साखळी मे आयोजित इस कार्यक्रम के लिये गोवा के माननीय मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत उपस्थित थे | अयोध्या मे श्री राम जी के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार - ५ ऑगस्ट २०२०, श्रावण कृष्ण द्वितीया शके – १९४२ को संपन्न होने जा रहा है | हिन्दू समाज की सैकड़ों वर्षों की अनवरत तपश्चर्या के उपरांत रामभक्तों की आकांक्षाओं के पूर्ण होने की इस पावन वेला पर विश्व हिन्दू परिषद् कोंकण प्रांत सभी राम भक्तों से आह्वान करती है की | सभी रामभक्त अपने-अपने घरों में सामूहिक बैठकर प्रातः १०.३० बजे से ११.३० बजे तक अपने अपने आराध्य भगवान का भजन-पूजन कीर्तन स्मरण करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें तथा प्रसाद बाँटें। किसी बड़े सभागार / हॉल में टेलिविज़न / परदे द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम को समाज को लाइव दिखाने की यथा सम्भव योजना-रचना करें। अपना घर, सोसायटी, ग्राम, तथा बाज़ार, इत्यादि में यथा शक्ति साज-सज्जा करें, व प्रसाद वितरण करे | सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें। अपनी सामर्थ्य के अनुसार अयोध्या मे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए यथाशक्ति दान का संकल्प करें। उपरोक्त सभी योजना व कार्यकर्मों में कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें तथा इस सम्बन्ध में आए सरकारी व प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन किया.. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार