सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

काशीपुर में वर्चुअल किसान मेला आयोजित

इस मौके पर काशीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक और महिला कृषकों ने यह मेला ऑनलाइन देखा

Krishna Kumar
  • Oct 13 2020 9:49PM
पंतनगर विश्वविद्यालय का 108 वां अखिल भारतीय किसान मेला आज 13 अक्टूबर से शुरू हुआ। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार यह मेला ऑनलाइन आयोजित किया किया गया है। इस मौके पर काशीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक और महिला कृषकों ने यह मेला ऑनलाइन देखा। अब तक के इतिहास में पहली बार किसान मेला ऑनलाइन आयोजित हुआ है। काशीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में भी इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर और सह निदेशकों के साथ-साथ ग्राम हिम्मतपुर की दर्जन भर से अधिक महिलाओं  ने ऑनलाइन यह मेला देखा। इस वर्चुअल मेले के बारे में जानकारी देते हुए काशीपुर में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि कोविड-19 के चलते पंतनगर विश्वविद्यालय में आज से 16 अक्टूबर तक आयोजित यह किसान मेला वर्चुअल मोड(ऑनलाइन) पर संपन्न होगा। जिसमें उन्नतशील बीज, पौधे एवं अन्य उत्पादों की खरीद किसानों के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर की जायेगी। कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसान पंजीकरण के बाद बीज, पौधे एवं अन्य उत्पाद 15 सितंबर के बाद पंतनगर  विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। किसान मेले का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस वर्चुअल मेले में आने वाले रवि की फसल के बारे में और पशुपालन के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था की गई है। चारों दिन किसान भाइयों को वर्चुअल मेले के लिए आमंत्रित कर पंतनगर विश्वविद्यालय से वर्चुअल मेले में दी जाने वाली जानकारी से अवगत कराया जाएगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार