सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

9 साल से वांछित आतंकी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया झारखंड से गिरफ्तार... SIMI और इंडियन मुजाहीद्दीन के लिए करवाता था फंडिंग

आरोपी के खातों से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के हुए हैं। रायपुर पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है।

Akshat Shrotry
  • Jul 19 2022 8:55PM

झारखंड से छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में रहा और उनके खातों में पैसा भी पहुंचाता था। आरोपी के झारखंड के देवघर में छिपे होने की सूचना पर छत्तीसगढ़ से पुलिस की टीम भेजी थी। कई दिनों तक रेकी करने के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। आरोपी को देवघर से गिरफ्तार किया है।

 आरोपी के खातों से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के हुए हैं। रायपुर पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि धीरज साव निवासी ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई चिकन ठेला लगाता था।

 वह पाकिस्तान के किसी खालिद नामक व्यक्ति से जुड़ा था। इन लोगों द्वारा आतंकवादी संगठन सिमी इंडियन मुजाहीद्दीन के लोगों को पैसा बैंक के माध्यम से भेजा जाता था। सूचना पर दबिश देकर धीरज साव को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मूलतः ग्राम छुट्टू धनवा थाना जमू जिला जमुई का रहने वाला है और विगत 2 साल से रायपुर में रहता है।

 एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में धीरज साव, जुबैर हुसैन एवं आयशा बानो रायपुर केंद्रीय जेल में निरूद्ध है। न्यायालय द्वारा 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। पप्पू मंडल एवं राजू खान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार