सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

उपखंड अधिकारी ने नरेगा व राशन की दुकान का किया औचक निरीक्षण

अरनोद /अरनोद उपखंड में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने आज नरेगा कार्य व राशन की दुकान का निरीक्षण किया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर ने कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान किए उपखंड अधिकारी ने बताया कि अरनोद उपखंड क्षेत्र के नोगावा, शोली हनुमान जी मैं नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया । यहां पर सभी नरेगाकर्मियो को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना ,सोशल डिस्टेसिग,सेनेटाइजर का उपयोग करना ,मेट को मेडिकल किट नरेगा स्थान पर रखना छाया व पानी की व्यवस्था करना जैसे कई निर्देश प्रदान किये यहां पर एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका को जांचा ।साथ ही चुपना में राशन डीलर की दुकान पर राशन सामग्री का निरीक्षण किया यहां पर सारी गतिविधियों को बारीकी से देखा गया व स्टाक को भी देखा दोनों जगह उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर ने राशन डीलर को व नरेगा मेट को पाबंद करते हुए कहा कि 45 प्लस के टीकाकरण को लेकर उन्हें ही राशन दिया जाए जिसने टीकाकरण करवा लिया हो जिसने टीकाकरण नहीं किया उसे राशन ना देवे और ना नरेगा में काम देवें जब तक उक्त व्यक्ति 45 प्लस का टीकाकरण नहीं करवा ले तब तक उसे राशन व नरेगा काम से वंचित रखा जावे उसका टीकाकरण रिपोर्ट देखने के बाद ही उसे राशन व काम दिया जावे वही इसको लेकर प्रशासन आमजन को जागरूक करता हुआ भी नजर आ रहा है, अरनोद /अरनोद उपखंड में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने आज नरेगा कार्य व राशन की दुकान का निरीक्षण किया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर ने कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान किए उपखंड अधिकारी ने बताया कि अरनोद उपखंड क्षेत्र के नोगावा, शोली हनुमान जी मैं नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया । यहां पर सभी नरेगाकर्मियो को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना ,सोशल डिस्टेसिग,सेनेटाइजर का उपयोग करना ,मेट को मेडिकल किट नरेगा स्थान पर रखना छाया व पानी की व्यवस्था करना जैसे कई निर्देश प्रदान किये यहां पर एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका को जांचा ।साथ ही चुपना में राशन डीलर की दुकान पर राशन सामग्री का निरीक्षण किया यहां पर सारी गतिविधियों को बारीकी से देखा गया व स्टाक को भी देखा दोनों जगह उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर ने राशन डीलर को व नरेगा मेट को पाबंद करते हुए कहा कि 45 प्लस के टीकाकरण को लेकर उन्हें ही राशन दिया जाए जिसने टीकाकरण करवा लिया हो जिसने टीकाकरण नहीं किया उसे राशन ना देवे और ना नरेगा में काम देवें जब तक उक्त व्यक्ति 45 प्लस का टीकाकरण नहीं करवा ले तब तक उसे राशन व नरेगा काम से वंचित रखा जावे उसका टीकाकरण रिपोर्ट देखने के बाद ही उसे राशन व काम दिया जावे वही इसको लेकर प्रशासन आमजन को जागरूक करता हुआ भी नजर आ रहा है

Bhagwan Singh chundawat
  • Jun 13 2021 7:44PM
अरनोद /अरनोद उपखंड में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने आज नरेगा कार्य व राशन की दुकान का निरीक्षण किया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर ने  कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान किए उपखंड अधिकारी ने बताया कि अरनोद  उपखंड क्षेत्र के नोगावा, शोली हनुमान जी मैं नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया । यहां पर सभी नरेगाकर्मियो को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना ,सोशल डिस्टेसिग,सेनेटाइजर का उपयोग करना ,मेट को मेडिकल किट नरेगा स्थान पर  रखना छाया व पानी की व्यवस्था करना जैसे कई निर्देश प्रदान किये यहां पर एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका को जांचा ।साथ ही चुपना में राशन डीलर की दुकान पर राशन सामग्री का निरीक्षण किया यहां पर सारी गतिविधियों को बारीकी से देखा गया व स्टाक को भी देखा दोनों जगह उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर ने राशन डीलर को व नरेगा मेट को पाबंद करते हुए कहा कि 45 प्लस के टीकाकरण को लेकर उन्हें ही राशन दिया जाए जिसने टीकाकरण करवा लिया हो जिसने टीकाकरण नहीं किया उसे राशन ना देवे और ना नरेगा में काम देवें जब तक उक्त व्यक्ति 45 प्लस का टीकाकरण नहीं करवा ले तब तक उसे राशन व नरेगा काम से वंचित रखा जावे उसका टीकाकरण रिपोर्ट देखने के बाद ही उसे राशन व काम दिया जावे वही इसको लेकर प्रशासन आमजन को जागरूक करता हुआ भी नजर आ रहा है, 
 अरनोद /अरनोद उपखंड में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने आज नरेगा कार्य व राशन की दुकान का निरीक्षण किया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेगर ने  कई प्रकार के दिशा निर्देश प्रदान किए उपखंड अधिकारी ने बताया कि अरनोद  उपखंड क्षेत्र के नोगावा, शोली हनुमान जी मैं नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया । यहां पर सभी नरेगाकर्मियो को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना ,सोशल डिस्टेसिग,सेनेटाइजर का उपयोग करना ,मेट को मेडिकल किट नरेगा स्थान पर  रखना छाया व पानी की व्यवस्था करना जैसे कई निर्देश प्रदान किये यहां पर एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका को जांचा ।साथ ही चुपना में राशन डीलर की दुकान पर राशन सामग्री का निरीक्षण किया यहां पर सारी गतिविधियों को बारीकी से देखा गया व स्टाक को भी देखा दोनों जगह उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर ने राशन डीलर को व नरेगा मेट को पाबंद करते हुए कहा कि 45 प्लस के टीकाकरण को लेकर उन्हें ही राशन दिया जाए जिसने टीकाकरण करवा लिया हो जिसने टीकाकरण नहीं किया उसे राशन ना देवे और ना नरेगा में काम देवें जब तक उक्त व्यक्ति 45 प्लस का टीकाकरण नहीं करवा ले तब तक उसे राशन व नरेगा काम से वंचित रखा जावे उसका टीकाकरण रिपोर्ट देखने के बाद ही उसे राशन व काम दिया जावे वही इसको लेकर प्रशासन आमजन को जागरूक करता हुआ भी नजर आ रहा है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार