सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"अगर कोरोना में तुम्हारा हाथ निकला तो बहुत बड़ी कीमात चुकाओंगे चीन" - डोनाल्ड ट्रम्प , राष्ट्रपति अमेरिका

पूरे दुनिया मे जहाँ कोरोना ने अपना कोहराम मचा रखा है तो वही पूरी दुनिया को इस बात की भी शक है कि कोरोना खुद नही फैला है बल्कि खलनायक कोरोना को फैलाने ने चीन का ही हाथ है.

Sudarshan News
  • Apr 21 2020 7:47PM

पूरे दुनिया मे जहाँ कोरोनाने अपना कोहराम मचा रखा है तो वही पूरी दुनिया को इस बात की भी शक है कि कोरोनाखुद नही फैला है बल्कि खलनायक कोरोना को फैलाने ने चीन का ही हाथ है। अब पूरी हीदुनिया इस पक्ष में एक होती नज़र आ रही है , सब एक जुट चीन के खिलाफ ही हो चले है । दुनिया के बड़े तमाम मुल्क जैसेअमेरिका भी कोरोना का बुरी तरह शिकार हुआ और अब अमेरिका  कोरोना को लेकर ऑपरेशन चीन की  तैयारी में लग गया है। इतना ही नही कुछ अमेरिकीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को खुलेआम चेतावनी भी दी थी और कहा था अगर येगलती थी, तो गलती तो गलती ही होती है लेकिन अगर ये सबजानबूझकर किया गया था अब निश्चित तौर पर परिणाम गंभीर ही भुगतने होंगे। 

यहाँ तकउन्हीने अपने इस बयान में ये बहु कह डाला कि अगर कोरोना वायरस पर चीन के ख़िलाफ़ जोभी शंकाए है वो अगर सब सच साबित हुई तो चीन को इस बात का बड़ा खामियाजा भुगतनापड़ेगा। अगर इस बयान की मानी जाए तो इन बातों से साफ झलकता है कि चीन अमेरिका मेंआर पार की जंग शुरू हो गयी है.वुहान की खतरनाक लैब पर दुनिया भर के सभी देशोंकी नज़र बनी हुई है। कोरोना वायरस कही चीन के वुहान की खतरनाक लैब से तो नही निकलाइस बात का शक सभी देशों को है लेकिन अब अमेरिका ने इस पर जांच शुरू कर दी है। इसबात को लेकर क्या अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप की टीम जाएगी वुहान। आप को बता दे कि इसजांच तहकीकात को आगे बढ़ने के लिए ट्रम्प चाहते है कि अमेरिका की एक एक्सपर्ट टीमचीन की सभी चीजों की जांच के लिए चीन जाएं। इस पर अमेरिका ने दावा किया किया है किइस को लेकर उन्हीने चीन से बात की थी लेकिन चीन ने इस बात पर कोई जबाब नही दियाहै। चीन ने कोरोना पर अब तक कोई भी सच्चाई नही बताई है जिस बात से सभी देश चीन सेखफा है और ट्रम्प ने भी इस बात पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है । 

क्या अब चीन अमेरिका को जांचके लिए अनुमति देगा ये ही सबसे बड़ा सवाल उठ कर आता है।  जहाँ शोध करने के लिए अमेरिका भी फण्ड देता आयाहै ये वुहान की वही वायरोलॉजी लैब है जहाँ से कोरोना के फैलने के शक बना हुआ है।लेकिन शायद अमेरिका को इस बातकी बिल्कुल नही थी कि इस लैब में बना कोरोना जिसको सभी देशो को शक है कि वो उसकेलिए ही इतना खतरनाक बन जाएगा। अमेरिका ने अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है लेकिनसवाल अभी भी वही है कि क्या चीन इसकी इजाजत देगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार