सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मात्र 12 दिनों में हो जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षा, नकल रोकने के लिए 5 लेयर मॉनिटरिंग

परीक्षायें कुल 12 कार्य दिनों में पूरी होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। वर्ष 2017 से पहले इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में एक माह से भी अधिक समय लगता था।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Feb 21 2024 5:40PM

इनपुट- रजत के. मिश्र, लखनऊ, twitter- rajatkmishra1

 
प्रदेश के 8,265 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ 22 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षायें कुल 12 कार्य दिनों में पूरी होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। वर्ष 2017 से पहले इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में एक माह से भी अधिक समय लगता था। 
 
इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं (कुल-29,47,311) एवं इण्टरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं (कुल-25,77,997) सम्मिलित होंगे। कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 5360745 संस्थागत एवं 164563 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। नकल पर प्रभावी रोकथाम के कारण वर्ष 2024 में 164563 छात्र/छात्रा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत हुए हैं, जबकि 2017 में यह संख्या 3,53,106 थी। इसके अन्तर्गत बाह्य प्रदेशों से 2017 में पंजीकरण कराने वाले 1,50,209 परीक्षार्थियों के स्थान पर वर्ष 2024 में बाह्य प्रदेशों/अन्य बोर्डो के परीक्षार्थियों की संख्या भी मात्र 4905 रह गयी है। 
 
CCTV से लैस स्ट्रांग रूम-
 
यूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम से प्रदेश भर के किसी भी केंद्र पर बारीक नजर रखी जा सकती है। कंट्रोल रूम में सभी जिलों के लिए अलग अलग स्टाफ नियुक्त किए गए हैं, जो कम्प्यूटर पर एक-एक गतिविधि को देखेंगे। इसके लिए न सिर्फ हर परीक्षा कक्ष में बल्कि हर स्ट्रांग रूम में जहां प्रश्नपत्र रखे जाने हैं, वहां CCTV कैमरे लगाए गए हैं। लखनऊ में मुख्य कंट्रोल रूम के अलावा हर जिले में भी अलग से कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 
 
STF की भी जिम्मेदारी तय-
 
इस बार यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार फर्जी कक्ष निरीक्षकों को रोकने के लिए बार कोड युक्त आई कार्ड भी जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में कक्ष निरीक्षकों की संख्या 2 लाख 99 हज़ार 121 है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों पर नज़र रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। यूपी के शिक्षा विभाग के साथ यूपी STF भी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए काम करेगा। जहां बाहर किसी भी गड़बड़ी या संगठित नक़ल गिरोह पर कार्रवाई की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की होगी। वहीं, परीक्षा केंद्रों में नक़ल रोकने की ज़िम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की होगी। 
 
ये हैं हेल्पलाइन नंबर- 
 
परीक्षार्थियों एवं जनसामान्य की शिकायतों के निदान हेतु 2 हेल्प नम्बर (1800 180 6607/8) तथा परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान व मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु 2 हेल्प नम्बर (1800 180 5310/12) भी स्थापित किये गये हैं। इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, हेल्पलाइन व अन्य व्यवस्थाएं करायी गयी है। इनके माध्यम से जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग की जायेगी। जनपदीय कन्ट्रोल सेन्टर को संचालित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी को तैनात किया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार