उत्तर प्रदेश के हरिगढ़ में एक सड़क हादसा हो गया. दरसअल, कार और टैंकर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है. दुर्घटना की खबर सुनते ही आसपास इलाके में दहशत फैल गई. वहीं पुलिस और आसपास लोगों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में से मृतकों के शवों और घायलों को मुश्किल से बाहर निकाला गया. एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को हरिगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.
हरिगढ़ में भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि कार और टैंकर के बीच भयंकर भिडंत हो गई, भिड़ंत इतनी भीषण की थी चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास इलाके में दहशत फैल गई. दअरसल पूरा मामला जिला हरिगढ़ के थाना खैर क्षेत्र का है जहां कार और टैंकर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. तो वहीं दूसरी ओर मृतकों के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.
हादसे में पांच मजदूरों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूरों अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए हरियाणा धान की रोपाई करने गए थे, वहां से इको कार में सवार होकर अपने गृह जनपद पीलीभीत लौट रहे थे. तभी अचानक खैर में हादसे का शिकार हो गए.