उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज यानी सोमवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर निशाना साधा है.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए CM योगी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. इस सम्मेलन में भाजपा के प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि, विधायक अंजुला माहौर और संगठन पदाधिकारी भी शामिल हुए है.
भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी ने लोगों से पूछा की यूपी में जो लोग अराजकता फैलाते थे. क्या उनके हाथ में सत्ता नहीं जानी चाहिए. या मोदी जी के हाथ में जाएगी, जिन्होंने सुरक्षित वातावरण वाली सत्ता दी है.
सीएम योगी ने विरोधियों पर निशाना साधा
वहीं इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग दंगा करवाते थे. क्या सत्ता उनके हाथ में जाएगी.
सीएम योगी ने कहा जिन्होंने सरकारी योजनाओं का बखान किया. वहीं देश की आजादी के बाद राशन के लिए जनता तरस रही थी. आज 80 करोड़ को निशुल्क राशन मिल रहा है. करोड़ों को छत मिल गई. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला.आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी से हर वर्ग को उनकी जरुरत के हिसाब से योजनाओं का लाभ दिया गया है.
2014 के बाद एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बना है. इसलिए आज दुनिया के अंदर भरत का सम्मान है. यह सम्मान विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. दुश्मन आज देश के अंदर नहीं घुस सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में आपके यहां चुनाव होने वाले है. सीएम ने एनडीए के दलों से आवहान करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से जुट जाएं.