उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को गोंडा में देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने बिजली आपूर्ति शिक्षा और सड़कों के दुरस्त में कमियां पाने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सही करने की हिदायत दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक
गोंडा कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ मंडलीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, डीआईजी देवी पाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीजी गोरखपुर रेंज, गोंडा, डीएम, एसपी सीडीओ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : "चेहरे पर नकाब, अल्लाह हू अकबर का नारा...",ब्रिटेन की सड़कों पर जिहादी झुंड का नंगा नाच...छोटी-छोटी ब्रिटिश बच्चियों की प्रवासी ने की हत्या,भड़की हिंसा
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लापरवाही बरतने पर संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. वहीं सीएम योगी से मिलने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस किए जाने से वे नाराज हो गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
'परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश'
बता दें कि सीएम योगी ने एक करोड़ से अधिक के लागत की परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की संभावना सितंबर तक हैं. इस लिए बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण रखें, तटबंधों की नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें.