सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

भारत संचार निगम लिमिटेड लाजपत नगर कानपुर में BSNL की UG CABLE चोरी हो गयी है

पंकज सक्सेना उप मण्डल अधिकारी फोन्स भारत संचार निगम लिमिटेड लाजपत नगर कानपुर नगर द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया कि वीआईपी रोड फजलगंज के पास से अज्ञात चोर द्वारा BSNL की UG CABLE चोरी हो गयी है । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 152/2022 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 जय सिंह के सुपुर्द कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुए टीम का गठन किया गया । आगे पढ़े ---

धर्मेंद्र सिंह राठौर
  • Dec 10 2022 4:08PM
कानपुर --दिनांक 08.12.2022 को पंकज सक्सेना उप मण्डल अधिकारी फोन्स भारत संचार निगम लिमिटेड लाजपत नगर कानपुर नगर द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया कि वीआईपी रोड फजलगंज के पास से अज्ञात चोर द्वारा BSNL की UG CABLE चोरी हो गयी है । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 152/2022 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 जय सिंह के सुपुर्द कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुए टीम का गठन किया गया । श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय सेन्ट्रल एवं श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महोदया सेन्ट्रल के निर्देशन मे श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय स्वरुपनगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 09.12.2022 को उ0नि0 जय सिंह व उ0नि0 आवेक कुमार मय हमराही कर्म0गण द्वारा मुखबिर खास की सूचना सेचैन फैक्ट्री चौराहा के पास बने सार्वजनिक शुलभ शौचालय के पास सेप्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. गली कुम कुल्लू पुत्र पेद्दीराजू नि0 ढकशनपू बीडी वेस्ट गोदावरी आन्ध्र प्रदेश 2. तडीकी मल्ला साई कुमार पुत्र श्रीनू नि0 33 आरडी वार्ड साउथर्न वीडी इलूरुवेस्ट गोदावरी आन्ध्र प्रदेश 3. वेमुला कृष्ण पुत्र श्री गालिब नि0 वाडेरा गुडेम साउथर्न स्ट्रीट इलरु वेस्ट गोदावरी आन्ध्र प्रदेश 4. बन्टी गुन्जे कल्यान पुत्र इडू कोन्डलू नि0 कडेरा गुडेम इलरु वेस्ट गोदावरी आन्ध्र प्रदेश 5. गुंजे संजय राजू पुत्र इरैया नि0 वडेरा गुडेमसाउथर्न स्ट्रीट इलरु वेस्ट गोदावरी आन्ध्र प्रदेश 6. बन्दी गुन्जे इडू कोन्डलू पुत्र वेन्कटेशू नि0 वडेरा गुडेमसाउथर्न स्ट्रीट इलरु वेस्ट गोदावरी आन्ध्र प्रदेश को 1. 02 बोरी मे टेलीफोन केबिल वायर टुकडो में वजन लगभग 46 किग्रा0 2. 03 अदद फावडा 3. 04 अदद सब्बल लोहा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल भेजा गया  अभियुक्तगण उपरोक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है ।
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार