सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बना हुआ है नवरंग होटल?

पट्टा जारी किया तो हमारी सरकार आने पर जाएंगे जेल - पूर्व विधायक गुंजल ,बी जे पी

Jaspreet Singh
  • May 24 2022 6:19PM
पूर्व विधायक गुंजल का आरोप, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बना हुआ है नवरंग होटल - निगम अधिकारियों को चेताया, पट्टा जारी किया तो हमारी सरकार आने पर जाएंगे जेल कोटा, 24 मई। कोटा उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर नियमों के विपरीत जाकर नवरंग होटल का पट्टा लेने का आरोप लगाते हुए कड़ी भ्रर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि जब स्वायत्त शासन मंत्री स्वयं अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर नियमों के विपरीत जाकर अपना पट्टा बनवाएगा तो लोकतंत्र में इससे बड़ा नियमों का उपहास नहीं हो सकता। पूर्व विधायक गुंजल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के प्रमुख स्थल कलेक्ट्री चौराहे पर लगभग 50 वर्षों से नवरंग होटल संचालित है। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पट्टा वितरण अभियान में नवरंग होटल के पट्टे के लिए शांति कुमार धारीवाल ने भी आवेदन किया है। नगर निगम द्वारा जारी सार्वजनिक आपत्ति सूचना में स्टेट ग्रांट व धारा 69-ए के तहत सात दिनों में आपत्तियां मांगी गई हैं। गहलोत की भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति पर उठाए सवाल पूर्व विधायक गुंजल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति अपनाए जाने की बात करते हैं, जबकि उनके ही काबिना मंत्री शांति धारीवाल पर एकल पट्टा प्रकरण मामले में हाईकोर्ट ने फिर से पुलिस अधीक्षक से उपर की आईपीएस रेंक के अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिये हैं, ऐसे में यह सवाल उठता है कि एक पुलिस अधिकारी प्रभावशाली मंत्री की जांच करने की हिम्मत कैसे कर सकता है, यदि मुख्यमंत्री सच में ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेस की नीति को लेकर ईमानदार हैं, तो उन्हें मंत्री शांति धारीवाल को बर्खास्त कर दोनों प्रकरणों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार