28 मई को मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. ऐसे में आज के दिन उनकी पूजा-अर्चना करने वालों की सभी पीड़ा भगवान हर लेते हैं. जानिए आज किन राशि वालों पर होगी भगवान बजरंग बली की कृपा और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष (Aries)- आज का दिन कठिन रहेगा. मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा. सकारात्मकता और आत्मविश्वास बनाए रखें. सोच-समझकर फैसले लें. नौकरी में बड़े अधिकारियों से प्रशंसा और सम्मान मिल सकता है. काम को लेकर सतर्क और केंद्रित रहें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
वृष (Taurus)- कारोबार में सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास और लगन के साथ कार्य करें. आप स्वयं को कार्य से जुड़ी सभी गतिविधियों के केंद्र में पाएंगे. मन की शान्ति बनी रहेगी. मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढें.
मिथुन (Gemini)- आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. घर में धन वृद्धि होने के आसार है. आज आप अतिरिक्त आत्मविश्वास महसूस करेंगे. सकारात्मकता और आत्मविश्वास बना रहेगा. कारोबार और नौकरी में बढ़त होने के आसार है. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
कर्क (Cancer)- मन अशान्त और निराशा हो सकता है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. मन को शान्त रखने का प्रयास करें. परिवार के साथ समय बिताएं. परिवार के साथ मिल कर धार्मिक कर्यों में ध्यान दें. वाणी को शान्त और सौम्य रखने का प्रयास करें.
सिंह (Leo)- आज का दिन लाभ से भरा होगा और आज आपके प्रॉपर्टी के मामले हल हो सकते हैं. कमाई में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन साथ ही खर्च के बहाने भी मिल जाएंगे. नौकरी और कारोबार में बड़ी सफलता मिल सकती है. बड़ों का सहयोग भी मिलेगा. लेकिन कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है.
कन्या- ( Virgo ) आज सफलता प्राप्त होगी और आपका दिन खुशी में बीतेगा. अतिरिक्त प्रयास शुरू करने का भी एक अच्छा समय है. सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें. मन की शान्ति बनाए रखें. शारीरिक आराम का भी ध्यान रखें. अनुशासन के साथ काम करें.
तुला (Libra)- मन की शान्ति बनी रहेगी. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. पूराने काम बनने के आसार है. नौकरी और कारोबार में सफलता मिलेगी. अंतरात्मा पर भरोसा रख कर फैसले लें. परिवार में वैचारिक मतभेद हो सकती है. ऐसे में वाणी पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक (Scorpio)- आत्मविश्वास और लगन के साथ किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी में बड़े अधिकारियों और सहकर्मियों से प्रशंसा और सम्मान मिल सकता है. इसके साथ ही सहकर्मी काम में आपका सहयोग करेंगे. निवेश में सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ मिलेगा.
धनु (Sagittarius)- नौकरी और कारोबार में वातावरण अनुकूल रहेगा. परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धर्म और सामाजिक कार्यों में तेजी आएगी. परिवार में सुख बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में कठिनाई और परिश्रम अधिक रह सकता है. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसले ले.
मकर (Capricorn)- लापरवाही के चलते काम बिगड़ सकते हैं. निवेश से बचें. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसले ले. अहम फैसलों में परिवार के बड़ों का सहयोग लें. परिवार के साथ मिल कर धार्मिक कर्यों में ध्यान दें. क्रोध में आकर फैसले लेने से बचें.
कुंभ (Aquarius)- नौकरी और व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध में फैसले लेने से बचें. वाणी को शान्त और सौम्य रखने का प्रयास करें. आर्थिक मामलों में बड़ों की राय ले कर फैसलें लें. परिवार में वैचारिक मतभेद हो सकती है. सोच-समझकर बोलें.
मीन (Pisces)- आज आपका दिन शुभ रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बनाएं. खर्चों में वृद्धि होने से आर्थिक संकट आ सकते हैं. अपने और परिवार वालों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. कारोबार में मेहनत करने से रुके हुए काम बनेंगे. परिवार के बड़ो से सलह ले कर सभी काम करें.