राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ से हुई है। पुलिस के अनुसार यह युवक पहले भी धमकी देने जैसी हरकतों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
मदन राठौड़ को मिली थी जान से मारने की धमकी
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी को कॉल पर जान से मारने की धमकी 9460948185 इस नंबर से मिली, जिसके बाद उन्होंने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अर्जी दी। धमकी की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया गया।
धमकी के दौरान दी गई गालियां
मदन राठौड़ ने बताया कि धमकी-भरा फोन उन्हें संसद भवन से बाहर निकलते समय आया था। फोन करने वाले शख्स ने पहले गालियां दीं और फिर सीधे गोली मारने की धमकी दी। उसने कहा, "क्या राज्यसभा में इसलिए आए हो? गोली मार दूंगा।" यह कॉल लगभग 2 मिनट तक चला, जिसमें धमकी देने वाले ने लगातार अपशब्द कहे।
दिल्ली पुलिस कर रही जांच
इस गंभीर घटना के बाद मदन राठौड़ ने दिल्ली स्थित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।