छबड़ा बारा राजस्थान शासन में बैठे सत्ताधारी प्रशासन में बैठे अधिकारी निष्पक्ष कराएं संबंधित कॉलोनी की पैमाइश ताकि आम जनता को मिले षड्यंत्र और भ्रष्टाचार से राहत ।
शासन में बैठे सत्ताधारी प्रशासन में बैठे अधिकारी निष्पक्ष कराएं संबंधित कॉलोनी की पैमाइश ताकि आम जनता को मिले षड्यंत्र और भ्रष्टाचार से राहतछबड़ा बारा राजस्थान
बोट जनता देती है आम आदमी देता है कार्यकर्ता देता है चमचे नहीं चमचे तो केवल हांडी में से मलाई निकालकर चाटते हुए जनता के चूना लगाते हैं।
छबड़ा बारा राजस्थान
शासन में बैठे सत्ताधारी प्रशासन में बैठे अधिकारी निष्पक्ष कराएं संबंधित कॉलोनी की पैमाइश ताकि आम जनता को मिले षड्यंत्र और भ्रष्टाचार से राहत ।
बोट जनता देती है आम आदमी देता है कार्यकर्ता देता है चमचे नहीं चमचे तो केवल हांडी में से मलाई निकालकर चाटते हुए जनता के चूना लगाते हैं
जनता की आवाज
सुदर्शन की हुंकार
जनता के साथ
न्याय हो न्याय हो न्याय हो
एक स्थानीय सफेदपोश नेता जो बड़ी राजनीतिक पार्टी का जिम्मेदार व्यक्ति कॉलोनाइजर है और कैसे लगा रहा है जनता के साथ चार सो बीसी कर चुना अब हम आपको बता दें की छबड़ा में फर्जी नोटरी नेटवर्क हमने बताया फर्जी रजिस्ट्री नेटवर्क हमने दिखाया अब हम आपको दिखाएंगे कम जगह पर ज्यादा प्लाट काटते हुए विक्रय किए और ज्यादा साइज बता कर कम साइज दी गई अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए किया जा रहा है आम जनता को प्रताड़ित और कहा जाता है देख लेंगे इसमें भी सवाल कई उठते हैं जिसका जवाब शायद किसी के पास जवाब हो हम देंगे क्रेता का नाम भी बताएंगे और विक्रेता का नाम भी बताएंगे 1 नहीं 2 नहीं 3 भी चार भी नहीं पांच नहीं बल्कि अनेक लोगों के साथ किया गया फ्रॉड अब देखना यह है कि शासन में बैठे नेता प्रशासन मैं बैठे अधिकारी और कर्मचारी क्या करते है प्रश्न इस बात का भी उठता है कि क्या दिला पाएगा छबड़ा प्रशासन के अधिकारी समस्त पीड़ित लोगों को न्याय दाऐ का सच भी बताया जाएगा और बाऐ का सच भी बताया जाएगा गिनती भी बताई जाएगी रास्ते की चौड़ाई भी बताई जाएगी खसरा नंबर भी बताया जाएगा भूमि का रकबा भी बताया जाएगा भूमि की किस्म भी बताई जाएगी और कॉलोनी का नाम भी बताया जाएगा अब देखना यह है कि कौन नेता इनको संरक्षण देता है और किसके संरक्षण में यह बचते हैं या फिर इस बार भी जनता भ्रष्टाचारियों की भेंट चड जाएगी सवाल इस बात का भी उठता है कि आम जनता नेता को चाहते हुए चाहे किसी भी पार्टी का हो बोट नेता को जनता देती है ना कि स्थानीय छूट भैया चमचे नेता ना ही उन चमचों के कहने पर आज की जनता वोट देती है बल्कि नेताओं के अपने व्यवहार और उनकी योग्यता के अनुसार जनता बोट के माध्यम से फैसला करती है जनता ने ही उन नेताओं प्यार स्नेह और आशीर्वाद देती है और नेता को देवदूत की उपाधि जैसा अलंकार से नवाजाथी है और और तहसील नहीं जिला नहीं बल्कि राजस्थान में और देश तक जनता के माध्यम से नेताओं के व्यक्तित्व का परचम लहराया है अब देखना यहां यह है कि जो आम है उनको न्याय मिलता है या इन भ्रष्ट खास आदमियों को षड्यंत्र कार्योंरियो भू माफियाओं को संरक्षण यहां या फिर एक बार मिलता है यह देखना है कि क्या सत्य की विजय होगी या असत्य का बेईमानों का षड्यंत्रकारी माफियाओं का बोलबाला होगा या फिर तु मुझे बचा मैं तुझे बचाऊ वाली राजनीति हावी रहेगी तरमीम वास्तविक स्थिति के आधार पर होगी या तरमीम में भी फेरबदल होगी रास्ता पूरा होगा या रास्ते को चार सो बीसी कर बदला जाएगा या फिर रास्ता ज्यादा चौड़ा है जो साजिश के तहत चौड़ाई को कम किया जाएगा जैसा कि पहले कई बार कई जगह देखा गया हर एक विषय पर गहनता से अध्ययन करते हुए न्याय होगा या अन्याय यह अभी फिलहाल भविष्य के गर्भ में है मामला संबंधित लोगों तक जानकारी में आ चुका है और न्याय का पूर्ण आश्वासन भी मिला है सुदर्शन की आंखें जोकि x-ray मशीन से भी ज्यादा है और उसके संज्ञान में है सभी विषयों पर निष्पक्ष से जांच होनी चाहिए आम आदमी को न्याय मिलना चाहिए सुदर्शन जो भी बताता है सत्यता निष्ठा और पूरी ईमानदारी के जिम्मेदारी के साथ बताता है पूरी जवाबदारी के साथ बताता है जनता वोट देती है चमचे नहीं हर एक चीज का होगा बड़ा खुलासा।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प