सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गोंड विकास संस्था का तीसरा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

संतकबीरनगर। वृहस्पतिवार को गोंड विकास संस्था का तीसरा वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम के मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गणेशचन्द्र-विधायक धनघटा तथा विशिष्ट अतिथि इन्द्रमणि गौतम, सामाजिक, कार्यकर्ता जोखू प्रसाद पासवान, प्रवक्ता तथा गोंडी धर्मगुरू- शिवशंकर गोंड- इलाहाबाद, जयगॉधी ध्रुर्वा, सोनू धुर्वा- महराजगंज, डॉ0 लक्ष्मीकांत गोंड- अम्बेडकरनगर, दिनेशचन्द्र ध्रुर्वा- एडोकेट व शिवशंकर गोंड- छात्रनेता- गोरखपुर, विश्वविद्यालय व विन्घ्यवासिनी गोंड- कुशीनगर रहे।

Indresh Chauhan ( इन्द्रेश चौहान )
  • Apr 1 2022 7:42PM

गोंड विकास संस्था का तीसरा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया संतकबीरनगर। वृहस्पतिवार को गोंड विकास संस्था का तीसरा वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम के मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गणेशचन्द्र-विधायक धनघटा तथा विशिष्ट अतिथि इन्द्रमणि गौतम, सामाजिक, कार्यकर्ता जोखू प्रसाद पासवान, प्रवक्ता तथा गोंडी धर्मगुरू- शिवशंकर गोंड- इलाहाबाद, जयगॉधी ध्रुर्वा, सोनू धुर्वा- महराजगंज, डॉ0 लक्ष्मीकांत गोंड- अम्बेडकरनगर, दिनेशचन्द्र ध्रुर्वा- एडोकेट व शिवशंकर गोंड- छात्रनेता- गोरखपुर, विश्वविद्यालय व विन्घ्यवासिनी गोंड- कुशीनगर रहे। मुख्य अतिथि गणेशचन्द्र चौहान ने आभार प्रकट करते हुए, बताया कि- गोंड विकास संस्था- के0के0निर्भीक की अध्यक्षता में अपनी पहचान क्षेत्र से लेकर प्रदेश के कई जिलों में बना चुका है।

गोंड समाज को हक-अधिकार की लड़ाई में गोंड विकास संस्था तीन वर्ष मुकाम पर पहुंचने के साथ समाज में एक कलश स्थापन स्थापित किया। यदि शासन-प्रशासन के नितियां के तहत-मांग जायज है, तो मैं उ0प्र0 के सदन में रखकर गोंड समाज को जल्द- व्यवस्था दिलाने का भरसक प्रयास करूगा। गरीब परिवार का मैं भी सदस्य हूॅ, गरीबी को करीब से जानता हूॅ।धनघटा- क्षेत्र के लोगो का अपार स्नेह व प्यार मिला है। जिसमें गोंड समाज के लोग भी सहयोगी रहे, सर्वदा-सबका आभारी हूॅ। हक-अधिकार-व्यवस्था जल्द दिलाने का प्रयास करूॅगा। अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्रमणि गौतम ने कहां गोंड विकास संस्था तीन वर्ष का पूरा कार्यकाल- जनसेवा में- लगाकर सफलता के करीब खड़ा किया है, मात्र एकता बनाकर शासन-प्रशासन को दिखाना है। संस्था- गोंड समाज की आवाज को सर्वदा उठाने का कार्य करता है, गरीब असहाय लोगो का सहायक है। जोखू पासवान- प्रवक्ता ने अपने सम्बोधन में कहा है कि- गोंड समाज के लोगो को जगाने व

उनका हक-अधिकार-व्यवस्था दिलाने का जो कार्य गोंड विकास संस्था ने तीन वर्ष के कार्यकाल में किया है, तथा शासन-प्रशासन को पत्र व ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट किया है, वह गोंड समाज को एकता में बॉधने के प्रयास में- बहुत बड़ा कार्य है। गोंडीधर्म अपनाकर गोंडसमाज अपना पहचान बनाए तथा दिखावा दर्शनों से दूर रहे। अपना-हक-अधिकार-व्यवस्था लेने के लिए सर्वदा एकता का परिचय दें। संघर्षगामी बनें तभी सफलता सम्भव होगी। गोंडीधर्म के धर्मगुरू व वरिष्ठ भूमक शिवशंकर गोंड जो इलाहाबाद में चलकर आए थे, इन्होने साफ शब्दों में कहा कि- संतकबीरनगर की धरती पर पहुॅचकर हमे अपार खुशी हुई कि- गोंड समाज के लोग यहॉ इतना जागृत है। गोंडी धर्म का पालन करते हुए भाईचार सर्वदा बनाए रखे तथा गोंड विकास संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चलें। सर्वदा सफल रहेंगे। के.के.निर्भीक (धुरिया) प्रदेश अध्यक्ष ने बताया हैं कि- गोंड विकास संस्था 31 मार्च 2019 से सेवा प्रारम्भकर आज तीसरा वार्षिक समारोह मना रहा है, जो गोंड समाज के लोगो का भरपूर प्यार और आर्शीवाद का प्रतिफल है, समारोह में 9ः00 बजे से गोंडीधर्म पूजा, अतिथियों का सत्यकार, उनका संम्बोधन तथा सहभोज व 9 सूत्रीय मॉग-पत्र विधायक- धनघटा को प्रदान व रात्रिकालीन- साढे आठ बजे तक गोंडीधर्म गुरू का प्रवचन हुआ है।

अनेको गोंड परिवार तीनों तहसीलों से तथा आस-पास के जिलों से उपस्थित रहे। समारोह में संगीतमय विराह का भी लोग आन्दन उठाए तथा सर्व-समाज के लोग भी समारोह में सामिल हुए। गोंड विकास संस्था वर्तमान समय में कई जिलों में अपना पहचान बना चुका है। सभी सदस्य/पदाधिकारी सदैव संघर्षशील व तत्पर है। लगन चिन्तन दृढ़ता के साथ सदैव- समाजसेवा में लगे हुए है। वार्षिक समारोह के कार्यक्रम का संचालन- श्रीचन्द्र ध्रुर्वा व जे0पी0 सिंह ने किया तथा अध्यक्षता- ईश्वरचन्द्र गोंड व सहसंयोजक- रामनगीना गोंड तथा सहभागी- मनोजगोंड, बालजीवन गोंड, जगदीश गोंड, शोभनाथ गोंड, सूर्यबली गोंड, दीलिप गोंड, मालतीदेवी धुरिया, शान्तीदेवी गोंड़, प्रेमसागर गोंड, अवधेश कुमार धुरिया, आलोक गोंड, डॉ.सतिराम गोंड, श्रीमती शीला गोंड, रामभजन गोंड, योगेन्द्र गोंड, बृजेश गोंड, रामराज गोंड, रामज्ञा गोंड, विनय कुमार, कुबेरनाथ गोंड, रामबेतारू गोंड, इन्द्रासन गोंड, शिवलाल गोंड, राघवराम गोंड, स्नेहलता धुरिया, श्रीमती अंजनी धुरिया, मंजू धुरिया, श्रीमती उर्मिला गोंड, राजकुमार गोंड, डॉ.आर.एस.पासवान, राजाराम सत्यार्थी, आर.यू.पाठक, डॉ.पी.पी. विघार्थी, बुद्धिराम मौर्या, ब्रहमदेव सिंह, रविप्रकाश गोंड, दीपक गोंड, प्रहलाद गोंड, अरूण गोंड, अनिल कुमार गौतम, रामकरन गोंड, सुरेन्द्र गोंड, पवन कुमार गोंड, दिनेश गोंड, दीनानाथ गोंड, शिवप्रकाश गोंड, निर्मला गोंड, मायादेवी गोंड, आरती गोंड, भानमती गोंड आदि अनेको गोंड परिवार उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार