सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

करोना कॉल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार ने दी 4000 प्रति माह सहयोग राशि व बालिका के शादी के लिए 101000 रुपया अनुदान

जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सरकार इस योजना से आच्छादित करेगी

Divya Verma
  • Jul 24 2021 12:54PM
करोना कॉल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार ने दी 4000 प्रति माह सहयोग राशि व बालिका के शादी के लिए 101000 रुपया अनुदान


सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सरकार इस योजना से आच्छादित करेगी तथा उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य तथा अन्य व्यक्तित्व विकास की सभी पहलुओं को केंद्र में रखते हुए इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को ₹4000 प्रति माह की दर से उन्हें आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। जो बच्चे नवी से बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण कर रहे है उन्हें शिक्षा में सहयोग के लिए लैपटॉप या टैबलेट दिए जाने की व्यवस्था है। एवं जो बालिकाएं इस आपदा में अपने मां बाप या किसी एक को खोया है उसकी आयु विवाह योग्य होने पर 101000 का अनुदान दिया जाएगा । आज के कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य एवं  विधायक दूधी हरिराम चेरो तथा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेम सिंह, जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विधायक गणों के हाथों से जनपद में चयनित 40 बच्चों में से जिला टास्क फोर्स द्वारा स्वीकृत 17 बच्चों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई तथा इनके खाते में 3 माह का ₹12000 प्रेषित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने इस योजना के बारे में बताते हुए उपस्थित गणों को बताया कि न सिर्फ प्रतिमाह ₹4000 दिया जाएगा बल्कि इन बच्चों की 18 वर्ष तक शतत पर्यवेक्षण किया जाएगा तथा इनकी शिक्षा व स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिकों द्वारा की जाएगी। इनकी पढ़ाई अबाध गति से जारी रहे। व्यक्तित्व विकास में कोई बाधक न बने इसके लिए हर कदम पर सरकार इनके साथ होगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार