सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नकली पुलिस ने किया फिल्मी अंदाज़ में युवक का असली अपहरण, घंटो बाइक में बैठकर युवक को रहे घुमाते, मारपीट कर की ₹ ५०,०००/- की मांग,

'तू शराब बेचता है' कह कर बैठा ले गए बाइक पर, हाथ में जबरदस्ती चाकू पकड़ा कर अपराधिक मामला लगवाने की भी दी धमकी।ग्वारीघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 को किया गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी।

जीतेन्द्र चिमनानी
  • Dec 18 2020 8:21PM

 
             थाना ग्वारीघाट अंतर्गत दिनंाक 17-12-2020 को रितिक कुरील उम्र 20 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिंनाक 16-12-2020 की शाम लगभग 7 बजे वह मुंहबोली बहन के घर के सामने खड़ा था तभी एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल पर 2 व्यक्ति आये और उसे पकड़ लिये जिनकी मोटर सायकिल के समाने अंग्रेजी में पुलिस लिखा था, मोटर सायकिल चलाने वाला व्यक्ति खाकी रंग की जैकेट एवं पीले रंग की टीशर्ट, गे्र रंग का पेंट पहने था तथा दूसरा व्यक्ति नीली शर्ट, नीला पेंट पहने था, दोनों बोले तू शराब बेचता है एैसा कहते हुये जहां वह खड़ा था वहां सभी जगह की तलाशी लिये और बोले हम लोग क्राईम ब्रांच से हैं और उसका बेल्ट पकड़कर उसे जबरदस्ती मोटर सायकिल में बीच में बैठा लिये और उसे ललपुर नर्मदा नदी के घाट पर ले गये जहाॅ पर उसके साथ मारपीट किये और पूछ रहे थे कि सही सही बता दिन भर में कितनी शराब बेच लेता है तब उनमें से एक व्यक्ति ने अपने साथी से कहा कि तेरे पास चाकू है इसके हाथ में चाकू पकड़ा के मोबाइल से फोटो ले ले, इसको 25 आम्र्स एक्ट के बंद करा देगें फिर मोटर सायकिल में उसे बैठाकर सुखसागर वैली के सामने विंध्यवासिनी माता के मंदिर में लेकर आये वहां से दोनों व्यक्ति में से एक व्यक्ति के मोबाइल से अज्जू अहिरवार के मोबाइल नम्बर पर उससे फोन लगवाये तब अज्जू ने मुंहबोली बहन को बताया तो उन्होैनंे पलटकर उनके फोन पर फोन लगाया, जैसे ही वह बात करने को हुआ तो मोबाइल छुड़ा लिये और मुंहबोली बहन से बात किये बोले 50 हजार रूपये लेकर आ जाओ तो इसकेा छोड़ देगें। फिर उसे मदनमहल के सामने सूपाताल ले गये वहां बिठाकर रखे एक थप्पड़ वहां पर भी मारा ।
एजेंट बन आया जिला बदर का आरोपी
 वहीं पर राहुल साहू उर्फ काला आ गया जो देखकर बोला अरे तू कैसे यहां बैठा है तो उन दोनोें व्यक्तियो ने राहुल काला से कहा, अरे ये दारू बेचता है तब राहुल साहू उर्फ काला बोला ठीक है पैसा बुलवा लो मैं साहब लोगों से बात करता हूॅ और कम से कम पैसों मेें छुड़वा दूंगा, राहुल ने फोन से घर पर बात करायी तो घर से उत्तर मिला कि इतना पैसा नहीं है तो राहुल काला उर्फ साहू उन लोगों से बोला ठीक है इसे ले जाओ, मैं जा रहा हूॅ फिर दोनों व्यक्ति उसे मोटर सायकिल पर बिठाकर मेडिकल कालेज के सामने पेट्रोल पम्प पर ले गये और उससे 200 रूपये लेकर मोटर सायकिल में पेट्रोल डलवाये फिर उसे मोटर सायकिल से दोनों व्यक्ति तिलवाराघाट ले गये जहां पर नर्मदा परिक्रमा करने वाले आग ताप रहे थे वहीं पर उसे बिठा दिया और दोनों थौड़ी दूर बैठ गये , कुछ देर बार फिर उसे लेकर मेडिकल तरफ आये और बोले कुछ पैसा और दे तुझे इतनी देर से लेकर घुमा रहे हैं तो उसने डर के कारण जेब से 400 रूपये निकालकर दिये, तो दोनो बोले कि तुझे मेडिकल के पास छोड़ देते हैं तू घर चले जाना किसी को बताना नहीं, पुलिस मंे रिपोर्ट नहीं करना और ललपुर में कौन कोन शराब बेचता है इसकी खबर देते रहना एैसा कहते हुये उसे मेडिकल बस स्टाॅप के सामने एक आटो रोककर आटो में बिठा दिये आटो वाले से पूंछा कहां जा रहा है तो आटो वाला बोला बस स्टेण्ड जा रहा है और वह दोनों व्यक्ति उसे छोड़कर वहां से चले गये तब वह आटो से छोटी लाईन फाटक आया और उसी आटो वाले के मोबाइल से अजय अहिरवार केा फोन लगाया और बताया कि उन लोगों ने उसे छोड़ दिया है वह छोटी लाईन पर खड़ा है किसी को भिजवा देा, तब उसका छोटा भाई रोहित कुरील एवं दोस्त सौरभ ठाकुर मोटर सायकिल से छोटी लाईन फाटक आ गये। एक सप्ताह पहले उसका झगड़ा मौहल्ले के कृष्णा केवट से हुआ था जिसकी रिपोर्ट मां ने थाना ग्वारीघाट एवं हरिजन कल्याण थाने में की थी उसे शक है कि उसका अपहरण कृष्णा केवट ने कराया होगा। रिपोर्ट पर धारा 364 ए, 323, 419, 384, 190 भादवि एवं 3(2)5 एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राहुल साहू उर्फ काला एवं अन्य 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार