सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गुमे हुए मोबाइल वापस मिलने पर खिले मोबाइल धारकों के चेहरे,

जबलपुर पुलिस ने गुमे हुए 109 मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रुपये के तलाश कर मोबाईल धारको को किए वापस।

Jitendra
  • Feb 23 2021 4:48PM
जबलपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्यवाही कर गूमे हुए 109 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रुपये के तलाश कर लोगो को वापस किए गए। गुमे हुए फोन वापस मिलने पर मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे,सबने पुलिस का अभिवादन कर कहा 'थैंक यू सर'।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रु. थी एवं वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रु. थी तथा वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रु. थी मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
    इसी क्रम में वर्ष 2021 के प्रथम चरण में 109 गुमें मोबाईल को सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा गया। तलाशे गये 109 मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत 13 लाख 58 हजार रूपये हैं, तलाशे गये मोबाईल के धारकों के सम्बंध मे पतासाजी कर सभी को आज दिनाँक 23.02.2021 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर बुलवाया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को कंट्रोल रूम में उनके गुमे हुये मोबाईल वापस किये गये है।
                   इसके अतिरिक्त सायबर सेल द्वारा वर्ष 2021 में आम नागरिकों के साथ हो रहे एटीएम फ्राॅड/ ऑनलाइन फ्राॅड संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आवेदकों को लगभग 1 लाख 94 हजार रूपये वापस कराये जा चुके है।
 
 *अपील* - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर हेल्प लाईन नम्बर 7587616100 भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता किया जा सके ।
 
 *उल्लेखनीय भूमिका-* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश कर उनकी बरामदगी में सायबर सेल से उपनिरीक्षक श्री नीरज सिंह नेगी, आर. राजेश शर्मा, अमित पटेल, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेष दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार