सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

आसाम में तैनात नायब हवलदार कैलाश चौहान के पार्थिव शरीर का बिड़हर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

आसाम में तैनात नायब हवलदार कैलाश चौहान के पार्थिव शरीर का बिड़हर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार |घाट पर हजारों लोगो की हुई आँखे नम |

Indresh Chauhan Twitter @IndreshSTV
  • Apr 3 2022 3:31PM
संत कबीर नगर धनघटा 3 अप्रैल 2022 | बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक के .लालगंज थानाक्षेत्र के चित्राखोर निवासी आसाम में तैनात नायब हवलदार कैलाश चौहान का शुक्रवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। इसकी सूचना मिलने पर परिवार व गांव में मातम छा गया। पिता राम भुवाल ने बताया कि मेरे चार बेटों में सबसे बड़ा बेटा कैलाश चौहान जो सन् 2000 में सेना में भर्ती हुआ था।उसकी तैनाती सबसे पहले हैदराबाद में हुआ था। वह पिछले तीन वर्षो से असम राज्य के सिलचर जिले में नायाब हवलदार के पद पर तैनात हुआ था । शुक्रवार को आर्मी हेडक्वार्टर से सूचना मिला की सीने में दर्द होने से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। अचानक उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। कैलाश की मौत की खबर मिलते ही परिवार वाले रोने-बिलखने लगे व गांव में मातम छा गया। मृतक जवान कैलाश चौहान की माता सूरेमना देवी और पिता राम भुवाल व पत्नी उषा देवी व चार बच्चे हैं । शहीद के पिता राम भुवाल ने बताया कि एक महीने पहले कैलाश जब गांँव आया था तो वह बड़ी बेटी पिंकी का रिश्ता 5 जून को तय करके वापस चले गए थे।लेकिन विधि के विधान को कौन बदल सकता है। लेकिन एक बाप अपनी बेटी को विदा करने से पहले खुद ही ईश्वर को प्यारा हो गया। शहीद कैलाश चौहान का पार्थिव शरीर शनिवार को सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास चित्राखोर बनकटी में पहुंँचा त़ो हजारों की तादाद में भीड़ लग गई।दूर-दूर सेआये लोगों की आंँखे नम थी। और हर कोई यही कह रहा था कि देश का एक अच्छा और सच्चा सिपाही ईश्वर को प्यारा हो गया। आज सुबह 10 बजे शहीद कैलाश चौहान के पार्थिक शरीर को सेना की गाड़ी पर रखकर हज़ारो लोगो के जुलूस के साथ संत कबीर नगर के बिड़हर घाट पर पहुँचे जहाँ पर सेना के जवानों द्वारा अपने शहीद साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई घाट पर मौजूद सभी लोगों की आँखे नम हो गई

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार