सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

हर बार की तरह भारत की तरफ से शुभमन गिल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। सुभमन गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। गिल ने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113 जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। मैच के दौरान बारिश आ गई। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो इसे 40-40 ओवर का कर दिया गया।

Raj Mahur ( @the_rajmahur )
  • Jul 28 2022 12:57PM
एकतरफा मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 119 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकला। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की पारी के दौरान दो बार बारिश ने मैच में खलल डाली। 36 ओवर में भारत ने 3 विकेट गंवाकर 225 रन बनाए। वेस्टइंडीज के सामने डकवर्थ लुईस नियस के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा गया। मेजबान टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई।

हर बार की तरह भारत की तरफ से शुभमन गिल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। सुभमन गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। गिल ने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113 जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। मैच के दौरान बारिश आ गई। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो इसे 40-40 ओवर का कर दिया गया।

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 17 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके इनके अतिरिक्त मोहम्मद सिराज ने 14 रन पर दो विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन पर दो विकेट की धारदार गेंदबाजी के सामने 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवाए। तीनों मैच में अर्धशतक लगाने के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार