सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद बांदा अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले 02 गैगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद बांदा अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले 02 गैगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार । गैग बनाकर करते थे काला कारोबार । पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में नरैनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

LKant
  • Jan 3 2021 2:05PM
बांदा --  दिनांक 03.01.2025 पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद बांदा अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले 02 गैगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार । गैग बनाकर करते थे काला कारोबार । पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में नरैनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन की मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस भीक्षक बादा द्वारा अभियान चलाकर ऐरो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही जा रही है जो चालू के अवैध कारोबार में संलिप्त रहकर अन्य प्रकार के अपराधों को अंजाम देते है । इन अपराधियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं गैग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाम के लिए अवैध बालू खनन का काला कारोबार करते है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पैसे अपराधियों का चिन्हीकरण कर उत्तर प्रदेश गिरोहवंद अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा ऐसे ही 02 गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । 1. श्याम शिवहरे पुत्र रामऔतार निवासी लहरटा थाना नरैनी जनपद बांदा । 2 साकिर पुत्र जलालुददीन उर्फ जमालुद्दीन निवासी शेखरपुर ( शेखनपुर मुरवा ) थाना गिरवा जनपद बांदा इनके द्वारा अवैध रूप से बालू का कारोबार करने में थाना नरेनी पर अभियोग पंजीकृत है । दोनों गैंगस्टर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम एवं समाज विरोधी किया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 ( 0 ) के अन्तर्गत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह कर गलत तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति जलीकरण की भी कार्यवाही की जायेगी तथा इन अभियुक्तों के सहयोगियों की भी जांच सर्विलांस आदि के माध्यम से की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण : 1 श्याम शिवहरे पुत्र रामऔतार निवासी लहुरेटा थाना नरैनी जनपद बांदा । 2 साकिर पुत्र जलालुददीन उर्फ जमालुददीन निवासी शेखरपुर ( शेखनपुर मुरवा ) थाना गिडवां जनपद बादा अपराधिक इतिहास अभियुक्त श्याम शिवहरे : 1 0 सं 0 226/19 घारा 379 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व 3/5 लोकस CRO नि ) अधिनियम 2. मु 0 अ 0 सं 0 01/21 धारा 2/3 गंगस्टर अधिनियम थाना नरैनी जनपद बांदा । अपराधिक इतिहास अभियुक्त साकिर : 1. मु 0 अ 0 सं 0 92/20 , धारा 379 भादवि 4 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 3/5 लो ० स ० क्षनि ) अधिनियम । 2. मु 0 अ 0 सं 0 01/21 धारा 2/3 गंगस्टर अधिनियम थाना नरैनी जनपद बांदा । गिरफ्तार करने वाली टीम : 1. प्रभारी निरीक्षक श्री इन्द्रदेव थाना नरैनी जनपद बांदा । 2. आरक्षी मुकेश यादव थाना नरैनी जनपद बांदा । 3. आरक्षी अखिलेश पाण्डेय थाना नरैनी जनपद बांदा । ...

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार