सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुणे के जुन्नर तहसील के अजनवाळे गाव में भजन स्पर्धा का विरोध विद्रोही संघटन नों द्वारा किया विरोध

विरोध विद्रोही संघटन नों द्वारा किया विरोध

Sudarshan MH
  • Oct 20 2020 11:56AM
पुणे जिले के जुन्नर तहसील के आदिवासी परिसर में जनजाती कल्याण आश्रम द्वारा नवरात्रि उत्सव के पर्व पर भजन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस भजन स्पर्धा में हर साल आयोजन किया जाता है इस स्पर्धा में सभी वनवासी लोग शामिल होते हैं लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते जिंदा भिड न हो इसलिए जनजाती कल्याण आश्रम द्वारा इस साल कीं भजन स्पर्धा का व्हिडीओ रेकार्ड करके भजन स्पर्धा में  सहभागी भजनी मंडल में से विजेता चुना जाता है फिर उन्हें जनजाति कल्याण आश्रम द्वारा बक्षीस का वितरण किया जाता है लेकिन जुन्नर तहसील के अजनवाले गाव में कुछ विद्रोही संघटन नो द्वारा आदिवासी युवकों को भ्रमित करके इस भजन स्पर्धा को विरोध किया गया है साथ सभी भजन स्पर्धा के व्हिडीओ  डिलिट करते हुए जनजाति आश्रम के कार्यकर्ता को कहा कि हमारे आदिवासीयो के व्हिडीओ बनाकर हमारा आरक्षण छीनने की कोशिश की जा रही है हम हिंदू नही है हम आदिवासी है हम हिंदू  देवताओं को नहीं मानते हैं 

इस बारे में जनजाति कल्याण आश्रम के प्रांत सह सचिव संदीप साबले द्वारा दि गई जानकारी नुसार पुणे जिलें के,खेड आंबेगाव,जुन्नर, इन तहसील में आदिवासी समाज होने पर इन आदिवासियों के लिए ओर उनके बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था आरोग्य,सुविधाएं,साकार द्वारा जो योजना हे वह योजना को उनके तक पहुंचा ना आपातकालीन संकट में  उन्हें मदत कार्य करना,रोजगार उपलब्ध करवाना उनके आरक्षण को लेकर उन्हें न्याय दिलाने का काम जनजाति कल्याण आश्रम द्वारा किया जा रहा है कोरोना महामारी में  लाॅकडावुन के चलते इन लोगों को जब से जादा राहत पहुंचाने का काम जनजाति कल्याण आश्रम द्वारा किया गया है  लेकिन इन आदिवासी युवकों को कुछ विद्रोही संघटन नो द्वारा नये नये तरीके आपनाक उन्हें    हिंदू ओर आदिवासी अलग अलग होंने भ्रम फैलाया जा रहा है ओर उन्हें जनजाति कल्याण आश्रम द्वारा भडका के काम किया जा रहा है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार