सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

तारापुर M.I.D.C में स्तिथ NANDOLIYA COMPANY में हुवे विस्फोट से 2 मजदूर की हुई मृत्यु व 4 गंभीर रूप से घायल

पालघर /बोईसर- तारापुर M.I.D.C स्थित PLOT NO- T-141 NANDOLIYA ORGANIC CHEMICAL PVT.LTD

Sudarshan MH
  • Aug 18 2020 12:15PM
पालघर /बोईसर-  तारापुर M.I.D.C स्थित PLOT NO-  T-141 NANDOLIYA ORGANIC CHEMICAL PVT.LTD नामक कंपनी में भीषड रिएक्टर विस्फोट शाम 7 बजे 10 किलोमीटर का परिसर रियक्टर विस्फोट से दहला गया लोगों को लगा शायद बारिश की वजह से बिजली कड़की लेकिन ये आवाज  रियक्टर ब्लास्ट का था ,विस्फोट इतना तीब्र था कई मकानों के शीशे टूट गए रियक्टर का मलबा लूपिन कम्पनी के अंदर गिरा इसी से विस्फोट का अंदाजा लगाया जा सकता है ,कम्पनियों में हाइड्रोलेसिस रिएक्शन का काम चल रहा था रियक्टर जब ब्लास्ट हुआ  ,रियक्टर ब्लास्ट में दो  मृत्यु  उनके नाम इस प्रकार है सन्दीप कुशवाहा है और चार कर्मचारी घायल है प्रमोद मिश्र (35) , दिलीप दुखी लाल गुप्ता(28) , उमेश कुशवाहा (22), मोहम्द मोहसिन अल्ताफ(30) जिनको तुंगा हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है ,मलबे में दबे एक व्यक्ति को देर रात निकाला गया मौके पर दमकल की गाड़ियां राहत बचाव के लिए मौजूद थी   ,आखिर बार बार रियक्टर ब्लास्ट की वजह से लोंगो की जान से क्यों किया जा रहा खिलवाड़ कम्पनी के पास खुद का एम्बुलेंस नही है प्रथम दृष्टया कम्पनी की लापरवाही नजर आती है सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम क्यों नही किया गया ,जब रियक्टर ब्लास्ट हुआ उस समय14 लोग कम्पनी में मौजूद थे ,तारापुर में आखिर रियक्टर ब्लास्ट कब बन्द होगा ,हर साल लोग अपनी जान गंवा देते लेकिन कम्पनियों को कुछ फर्क नही पड़ता 
आखिर समय रहते क्यों नही प्रशासन कर रहा कार्यवाही कब तक ऐसे विस्फोटों से तारापुर MIDC  दहलता रहेगा और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ होता रहेगा

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार