सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Silver Medal Verdict: तारीख पर तारीख... क्या विनेश फोगाट को मिलेगा न्याय ? जानिए 7 अगस्त से अब तक क्या-क्या हुआ

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल के मामले में CAS ने फैसला टाल दिया है। अब CAS 16 अगस्त को फैसला सुनाएगी।

Rashmi Singh
  • Aug 14 2024 11:22AM

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है। भारतीय खिलाड़ी देश वापस लौट आए है। हालांकि भारत को अभी भी विनेश फोगाट वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार है। विनेश वाले मामले में CAS ने फिर से फैसला टाल दिया है। अब आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट इस पर 16 अगस्त को फैसाल सुनाएगा। दरअसल, विनेश को फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने इस मामले को लेकर CAS में अपील की थी। 

अब तक CAS ने क्या-क्या कहा ?

बता दें कि, रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यदा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। दरअसल, विनेश 50 किलो की कैटेगरी में खेल रही थी। नियमों के मुताबिक, फाइनल मैच से पहले यानी 7 अगस्त की सुबह विनेश ने अपना वजन कराया तो उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। ओलंपिक के नियमों के चलते विनेश को फाइनल खेलने से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। तब विनेश ने इस मामले को लेकर CAS में अपील की थी। उन्होंने सबसे पहले गोल्ड मेडल के मैच के लिए बहाल करने की अपील की थी। हालांकी उनकी इस मांग को ठुकरा दिया गया। तब विनेश ने इस संशोधित कर सिल्वर मेडल दिए जाने के लिए याचिका लगाई। इस मामले को लेकर कोर्ट को 8 अगस्त को फैसला सुनाना था। लेकिन मामला टल गया। उसके बाद इस मामले को लेकर 13 अगस्त को फैसला आना था और एक बार फिर यह मामला टल गया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने कहा कि, 'फैसला 16 अगस्त को सुनाया जाएगा।' 

विनेश ने लिया संन्यास 

वहीं इस मामले के बाद रेसलर विनेश फोगाट ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने 8 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई। मैं हार गई, माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुकी है। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब, अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी... माफी।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार