सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

बाड़ी धौलपुर, सहारा इंडिया से कस्टमरों को पेमेन्ट कराने हेतु सहारा एजेंटों ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

बाड़ी - सहारा इंडिया से कस्टमरों को पेमेन्ट कराने हेतु सहारा एजेंटों ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

प्रमेन्द्र विधोलिया
  • Jul 19 2021 4:45PM

सहारा इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन, सरकार से की भुगतान कराए जाने की मांग प्रदेश सहित उपखंड बाड़ी क्षेत्र के हजारों -लाखों की गाढ़ी कमाई फंसी सहारा में प्रदेश में हजारों -लाखों गरीब आमजन निवेशकों ने अपने जीवन भर की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को सहारा इंडिया की विभिन्न कंपनियों /सोसायटी अंतर्गत दैनिक/ मासिक/ फिक्स स्कीम योजनांतर्गत निवेश किया सभी खाताधारक बहुत परेशान है किसी के भाई की शादी है तो किसी की बहन की शादी है किसी की मां मर गई है तो किसी का भाई किसी को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता है सभी लोग पैसा पाने के लिए बहुत परेशान हैं और पैसों के लिए मजबूर हो रहे हैं पैसों के अभाव में उचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं स्थिति यह है कि कई वर्षों से आम जनता द्वारा निवेश किया गया मेहनत मजदूरी का पैसा मैच्योरिटी का समय पूरा हो जाने के बाद भी वापस नहीं दिया जा रहा है

बंद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्य बाजार से निकाली रैली स्थानीय शाखा कार्यालय( F.C 6575 ) बाड़ी धौलपुर राजस्थान के पीड़ित जमा कर्ताओं ने नारेबाजी कर बैनर तख्ती तले , काली पट्टी बांधकर , स्थानीय सहारा इंडिया कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया इसके साथ ही बाजार के मुख्य मार्ग सीताराम बाजार , लू हार बाजार, घंटाघर बाजार से होते हुए किला गेट , दाऊजी मंदिर तक विरोध एवं धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली और सरकार से भुगतान कराएं जाने की गुहार लगाई उपखंड अधिकारी बाड़ी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन पीड़ित जमा करता हूं ने भुगतान संबंधित समस्या समाधान निवारण हेतु संस्था द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के कारण उचित वैधानिक कानूनी कार्रवाई करवाने के संदर्भ में सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर माननीय अशोक गहलोत महोदय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम श्रीमानउपखंड अधिकारी महोदय बाड़ी धौलपुर राजस्थान को ज्ञापन सौंपा श्री गिरीश कुमार गोयल ने कहां कि सहारा में गरीब आम जनता के खून पसीने की कमाई जमा है यदि सरकार इस ओर ध्यान दें तो खाताधारकों कोपैसा मिल सकता है बहुतायद में खाताधारक गरीब मजदूर कामगार और रोजमर्रा के कार्यों को करके अपना जीवन यापन करने वाले हैं पीड़ित प्रेम नारायण ने बताया कि स्थानीय कार्यालय बंद होने के कारण निवेशक अपने पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिल रहा है

पीड़ित राजकुमार गर्ग ने परेशान होकर बताया कि सहारा उच्च प्रबंधन तंत्र द्वारा हर बार नई नईं तारीख देकर निवेशकों के साथ-साथ सरकारी नियामको को भी गुमराह किया जा रहा है जिससे निवेशकों में भयबाह की स्थिति बनी हुई है पीड़ित जमा करता रिंकू कुशवाहा ने परेशान होकर रो रो कर बताया कि मैं सहारा इंडिया के स्थानीय कार्यालय से लेकर वरिष्ठ कार्यालय तक भुगतान के लिए कई बार चक्कर लगा चुका हूं लेकिन शिकायत करने के बावजूद मुझे भुगतान नहीं दिया जा रहा है सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है जिससे जमा करता में क्रोध एवं रोष व्याप्त है दिव्यांग अशोक गर्ग ने बुरी तरह से दुखीहोकर रो रो कर बताया कि हम दोनों पति पत्नी विकलांग है हमारा कोई सहारा नहीं है हमारा पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है मुझे अपनी पत्नी के इलाज हेतु रुपयों की आवश्यकता है रुपए ना मिलने के कारण हम बहुत मानसिकएवं आर्थिक रूप से बहुत परेशान हैं हम इतने परेशान हैं कि हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं है ज्ञापन के दौरान इस अवसर पर गोविंद शर्मा, विजय गर्ग ,राजकुमार मंगल, दामोदर कुशवाह, रिंकू कुशवाह, मोहम्मद हनीफ ,राजकुमार गर्ग ,गिरीश चंद गोयल, अशोक गर्ग, प्रेम नारायण शर्मा ,सुभाष चंद्र बंसल, गोपाल, नत्थी कुशवाह ,महावीर प्रसाद गोयल ,इत्यादि बहुत अधिक संख्या में स्थानीय क्षेत्र के जमा जमा करता मौजूद रहे । प्रमेन्द्र विधोलिया सुदर्शन न्यूज धौलपुर राजस्थान

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार