सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jammu news: सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी नागरिक को अखनूर सीमा पर किया गिरफ्तार... एक भागने में रहा सफल...

दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। श्री अमरनाथ यात्रा भी 30 जून से शूरू होने जा रही है। इसे लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। इसको लेकर पहले ही सुरक्षाबल एक-एक कदम बड़े ध्यान से रख रहे हैं।

Akshat Shrotry
  • May 22 2022 4:16PM

भारत जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं तो आये दिन होती रहती हैं पर इन दिनों अमरनाथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है। खुफिया एंजेंसियों को पहले ही यात्रा के दौरान हमले का इनपुट मिला हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू के सांबा में सीमा पर 2 सुरंगें मिलने से हड़कंप मच गया था। पाकिस्तानी सेना आतंकियों के साथ मिलकर आये दिन कुछ न कुछ उलटी सीधी हरकतें सीमा पर करता रहता है। आज भी इंटरनेशनल बॉर्डर अखनूर में सुरक्षाबलों एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते हुए दबोचा है।

 बताया जा रहा है कि एक अन्य भागने में सफल रहा है, जिसकी तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। शनिवार को अखनूर में चिनाब दरिया के पास डिगियाल गांव में 23 सिख भारतीय सेना के जवानों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।

 इस पर कार्रवाई करते हुए सेना ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जबकि, एक अन्य भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सबर नवाज के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान के मलिक चक का रहने वाला है।

 सेना ने प्राथमिक जांच के बाद व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। रविवार को व्यक्ति को अखनूर उप जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया। वह सीमा पार से किस उद्देश्य से आया है, इसकी जांच की जा रही है।

 दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। श्री अमरनाथ यात्रा भी 30 जून से शूरू होने जा रही है। इसे लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। इसको लेकर पहले ही सुरक्षाबल एक-एक कदम बड़े ध्यान से रख रहे हैं।      

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार