सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

टिकट मिला ,लेकिन जीत का भरोसा नहीं ,इसके बाद उन्होंने जाना पसंद किया ,एक लोकप्रिय राजनीतिक दल में

सरला मुर्मू ने दिया ममता को झटका ,बीजेपी में हुई शामिल

Khiladi
  • Mar 8 2021 5:59PM

जुग-जुग बंगाल चुनाव के मतदान की तारीके पास आ रही है,उसी रफ़्तार से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता बीजेपी की सियासी नाव में सवार हो रहे है, अभी तक तो विधायकों का आना लगा हुई था ,लेकिन अब तो जिनको ममता ने टिकट दिया है वो भी तृणमूल कोंग्रस को छोड़ना पसंद कर रहे है, सरला मुर्मू को तृणमूल कांग्रेस ने हबीबपुर विधानसभा से टिकट दिया था ,इसके बावजूद भी सरला मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गयी ,टीएमसी ने बयान जारी करके कहा है कि हबीबपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल रही है. क्योंकि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य खराब है,उनकी जगह तृणमूल कांग्रेस ने हबीबपुर सीट से अब प्रदीप बसकी को नया उम्मीदवार बनाया

दिलचस्प होगी हबीबपुर विधानसभा में चुनावी  टक्कर 

तृणमूल छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली सरला मुर्मू को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाकर खड़ा कर दिया है,जिनके सामने तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप वस्की चुनाव मैदान उतरे है,अब ये चुनावी टक्कर और भी रंग दिखायेंगी क्योकि अब सरला मुर्मू के सामने चुनाव लड़ने वाला प्रदीप वस्की कभी सरला मुर्मू का ही राजनीतिक  सिपहसालार था 

क्या कहता है  मालदा जिले का सियासी समीकरण 

मालदा जिले में ही हबीबपुर विधासभा आती है ,जहां  26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है , मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं,साल 2016 के चुनाव में इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था ,हालांकि बीजेपी के खाते में 2 सीटें आयीं थीं. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीटों के मामले में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. एक-एक सीट पर माकपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.   

डूबती तृणमूल को रसातल पहुंचाते उसके नेता 

आये दिन तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने वालो का सिलसिला चला हुआ है ,लेकिन जिसको जीत की आस लगाकर टिकट दिया ,उसने सियासी पाला बदल लिया,बीजेपी ने तृणमूल के अंदर इतनी बड़ी सेंधमारी की है कि अब उसके टिकट मिले लोगो को हर का डर सताने लगा है ,तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता  मिथुन चक्रवर्ती से लेकर शुभेन्दु अधिकारी तक  बीजेपी का दामन थाम  चुके है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार