सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति से लोगों को दिया संदेश

मोतिहारी चरखा पार्क में बालू पर कलाकृति बना लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

रत्नेश कुमार
  • Apr 1 2021 5:17PM
मोतिहारी मधुरेन्द्र ने लोगों को जागरूक करने के लिए रेत पर बनायी कलाकृति, दिया स्वच्छता का संदेश स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने दिया 'ग्रीन एंड क्लीन मोतिहारी'का संदेश मोतिहारी चरखा पार्क में रखें बालू पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 लिख कर अपनी कलाकृति के जरिये ग्रीन एंड क्लीन मोतिहारी का संदेश देते प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने स्थानीय लोगों से सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा फेंके। ताकि गंदगी से होने वाले बीमारी से हमलोगों का जीवन प्रभावित ना हो, मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर अपनी रैंकिंग को सुधारने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसको लेकर शहर के कई जगहों पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान का आयोजन भी किया जा रहा है। वही स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने का कोई मौका नहीं गवां रही निगम के क्सक्यूटिव ऑफिसर सुनील कुमार के बुलावे पर रविवार को प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मोतिहारी चरखा पार्क में रखें बालू पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 लिख कर ग्रीन एंड क्लीन मोतिहारी का संदेश दिया है। यह राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग अपने मोबाइल फोन में स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करती कलाकृति के साथ फोटो लेते नजर आ रहे हैं। अपनी सैंड आर्ट के जरिये स्वच्छता अभियान के हिस्सा बने सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने देते स्थानीय लोगों से सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा फेंके। ताकि गंदगी से होने वाले बीमारी से हमलोगों का जीवन प्रभावित ना हो। बता दें कि सैनिटेशन ड्राइव सड़कों, पार्क, काॅलोनियों, मार्केट, बस स्टाॅप, रेलवे स्टेशन और स्कूलों के बाहर भी सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई सैनिकों ने गंदगी हटाई और कूड़ा कचरा उठा कर डम्पिंग और रिसाइकिलिंग के लिए भेजा गया। इन स्थानों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। गौरतलब हो कि स्थानीय लोगों ने भी प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए अपना श्रमदान कर रहे है ताकि स्वच्छता के कार्य में अधिक से अधिक लोग सहयोग दे सके। मोतिहारी नगर निगम द्वारा सैंड आर्ट के जरिये जन जागरूकता कार्यक्रमों से नागरिकों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के प्रति उत्साह बढ़ा रहा है। उम्मीद है कि स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार होगा। इस तरह के आयोजन से सफाई सैनिकों को भी और अधिक सक्रियता से काम करने की प्रेरणा मिल रही है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार