सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चित्रकूट पुलिस लाइन में 75 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गई

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल

ज्ञान चन्द्र शुक्ल
  • Aug 15 2021 12:37PM
-चित्रकूट पुलिस-* *75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया-* 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रगान गाया गया। समस्त पुलिस कर्मियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जनपद जिन पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य एवं डियूटी हेतु सम्मानित किया गया है, पुलिस विभाग एवं जनपद चित्रकूट पुलिस के लिए गौरव का विषय है, सभी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आगे भी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे जिससे भविष्य में इसी प्रकार से प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं उनके कार्यों की पहचान होती रहे और शेष पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर आए है । इन सभी से प्रेरणा लेकर अनुसरण करते हुए इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें । हमारे भारतीय संविधान सम्वत व्याख्यायें है, नियम है, मान्यतायें है और जो पुलिस परसन के लिए जो डियूटी है, मैन्यूल है उसका पालन एवं अनुशरण करते हुए जनता की सेवा नें लगातार, निरन्तर, तत्पर हमें रहना है । हमें एक उदाहरण बनकर प्रस्तुत होना है कि कैसे एक पुलिसकर्मी अपनी सेवा से, डियूटी से समाज को बेहतरीन दिशा प्रदान करने में सफल रहता है । हमें इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहना है । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा धवल जायसवाल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को सिल्वर कमण्डेशन डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस महानिदेशक महोदय, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदत्त सिल्वर कमण्डेशन डिस्क से सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक जनपद चित्रकूट को, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से उ0नि0 रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर को तथा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से उ0नि0 सूबेदार बिन्द एवं मुख्य आरक्षी रमेशचन्द्र अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस अवसर पर जनपद में यू0पी0112 में निरन्तर अथक परिश्रम एवं उच्चकोटि की कर्तव्य परायणता का प्रदर्शन करते हुए राजकीय कार्य सम्पादित करने हेतु पीआरवी 4412 में नियुक्त आरक्षी नीतेश यादव, हो0गा0 फूलचन्द्र तथा ROIP/HRMS में नियुक्त आरक्षी हरगोविन्द कुशवाहा, आरक्षी शफीक अहमद तथा पीआरवी टीम द्वारा अधिक इवेण्ट निष्पादित करते हुए उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखने हेतु पीआरवी 4411 में नियुक्त आऱक्षी उत्तम सिंह, आरक्षी अंकुश कुमार, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी मुन्नीलाल, आरक्षी रामकरण, आरक्षी सहदेव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस महापर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को स्वयं मिष्ठान वितरण कर उत्साहित किया गया । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार कप्तान सिंह सेंगर, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 डायल 112 राजेश कुमार सिंह, पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार