सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

जयंती कॉम्प्लेक्स में वाहनों कि पार्किंग को लेकर बवाल

सड़क किनारे पार्किंग बंद कराने पर बिफरे जयंती के व्यापारी, त्यौहारों के सीजन में पार्किंग की रही अव्यवस्था, व्यापारियों ने नगर निगम पर लगाया पक्षपात का आरोप, सड़क पर किया प्रदर्शन रैली निकाल दर्शाया विरोध।

जितेन्द्र चिमनानी
  • Oct 23 2020 4:37PM

जयंती कांप्लेक्स के बाहर सड़क किनारे कराई जा रही पार्किंग गत दिनों जिला प्रशासन, पुलिस ने बंद करा दी थी। त्योहार में ग्राहकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए गुरुवार को जयंती कांप्लेक्स के व्यापारी बिफर पड़े। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए पहले तो जोरदार प्रदर्शन किया और फिर रैली निकालकर यातायात पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही कांप्लेक्स के बाहर सड़क किनारे फिर से पार्किंग शुरू करवा दी। इधर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उन्होंने सड़क किनारे पार्किंग की अनुमति नहीं दी है। यदि वाहन खड़े मिले तो जब्त किए जाएंग।

व्यापारियों का कहना था त्योहार में ग्राहकों की आवाजाही तेज हो गई है। भूमिगत पार्किंग में महिलाओं, बुर्जुगों को वाहन पार्क करने में परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन को यातायात व्यवस्थित करने के लिए जयंती कांप्लेक्स की पार्किंग की क्यों दिखती है? नौदरा ब्रिज से लेकर तीन पत्ती, मालवीय चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आधी सड़क पर कब्जा कर पार्किंग कराई जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस को वह नजर नहीं आ रही है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के आरोप भी मढ़े।

जयंती कांप्लेक्स के बाहर सड़क किनारे पार्किंग करने की अनुमति नहीं दी गई है। व्यापारियों को समझाइश दे दी गई है। अपर कलेक्टर के निर्देश पर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। जयंती कांप्लेक्स के अलावा अन्य जगहों पर भी सड़क पर खड़े वाहन जब्त किए जा रहे हैं।


बीपी सालोकी, डीएसपी यातायात

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार