उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट कल यानी शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कोर्ट में पेश नहीं की. जानकारी है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय और मांगा है.
बता दें एसी वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में 100 दिन से ज्यादा समय से सर्वे कर रही है. कल एएसआई के सर्वे का अंतिम दिन था. फिलहाल ASI की ओर से अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है, इसी कड़ी में ASI की ओर से कोर्ट से रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया है. जानकारी के अनुसार ASI ने अपने सर्वे के दौरान 250 से अधिक अवशेषों को सुरक्षित रखा है.
ASI ने मांगा 15 दिन का समय
बताया जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कोर्ट में 15 दिन का अतिरिक्त समय दिए जाने के लिए एप्लीकेशन दी है. यह एप्लीकेशन कोर्ट में ASI की स्टैंडिंग काउंसिल की ओर से दी गई है. फिलहाल दोपहर ढाई बजे से इस मामले में सुनवाई होनी है. वाराणसी के जिला जज की कोर्ट में आज ASI को अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी थी. पिछली सुनवाई के दौरान जिला जज की कोर्ट ने ASI की टीम को 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था.