सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

राहत भरी खबर : सरकार के अनुसार झारखंड के 6 जिले हुए कोरोनामुक्त, स्वस्थ होने की दर भी देश से 15 फीसदी से भी अधिक

झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. सरकार के अनुसार सूबे के 24 जिलों में से छह जिले कोरोनामुक्त हो गये हैं. यहां फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव मामला नहीं है. अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर देश से करीब 15 फीसदी अधिक है.

झारखण्ड ब्यूरो
  • Jun 20 2020 4:24PM

रांची : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. सरकार के अनुसार सूबे के 24 जिलों में से छह जिले कोरोनामुक्त हो गये हैं. यहां फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव मामला नहीं है. अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर देश से करीब 15 फीसदी अधिक है.
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1965
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 45 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. इनमें 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1335 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 619 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
छह जिले कोरोनामुक्त
झारखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से परेशानी बढ़ी है, लेकिन राज्य में तेजी से कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. अच्छी खबर ये है कि 24 जिलों में से छह जिले कोरोनामुक्त हो गये हैं. इनमें बोकारो, पाकुड़, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज और दुमका शामिल हैं. इन जिलों में फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है. सभी संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं.
देश से बेहतर है रिकवरी रेट
झारखंड में पिछले 24 घंटे में यानी 19 जून को 137 मरीजों के स्वस्थ होते ही राज्य का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से बढ़कर 68.07 प्रतिशत हो गया है. यह देश के रिकवरी रेट से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. भारत का रिकवरी रेट 53.80 फीसदी है. झारखंड में मरीजों के डबलिंग होने की दर 28.8 दिन हो गयी है, जबकि ग्रोथ रेट 2.44 प्रतिशत है.
137 मरीज स्वस्थ हुए
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 137 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं. बोकारो से 03 और पाकुड़ से 14, चतरा से 05, पू सिंहभूम में 83, गढ़वा में 01, कोडरमा में 13, लोहरदगा में 06, रांची से 04, सरायकेला से 03, सिमडेगा से 01 और पश्चिमी सिंहभूम से 04 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कुल 1335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना के 45 नये केस
झारखंड में पिछले 24 घंटे में (19 जून) 45 नये केस सामने आये हैं. सिमडेगा जिले से 21, हजारीबाग से 08, रांची से 06, पूर्वी सिंहभूम से 05, सरायकेला से 01, लोहरदगा से 03 और चतरा से 01 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. रांची से मिले छह नये कोरोना संक्रमितों में एक 61 वर्षीय वृद्ध है, जो थड़पखना में सैलून चलाता है. वह धुर्वा सेक्टर-2 का रहनेवाला है. दूसरा 44 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति अंतु चौक टैगोर हिल रोड का है. तीसरा 34 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति हुलहूंडू का रहनेवाला है. चौथा 44 वर्षीय संक्रमित प्रेम नगर, लटमा रोड (हटिया) का है. दो अन्य संक्रमित मरीज मेडिका में भर्ती हैं, जिनमें एक 53 वर्षीया महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है.
बैकलॉग में 1258 सैंपल
राज्यभर में शुक्रवार को 2698 नये सैंपल लिये गये. इनमें 2382 की जांच हो चुकी है. झारखंड में अब तक 118827 सैंपल लिये गये हैं. 117569 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय (19 जून) बैकलॉग में 1258 सैंपल हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार