सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कोविड काल में यूपी सरकार का कीर्तिमान... 31661 शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

कोविड काल में जब देश में नौकरियों पर शामत आई हुई है... तब योगी सरकार ने प्रदेश के 31 हज़ार बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लेकर, एक मिसाल प्रस्तुत की है...

रजत मिश्र, उत्तर प्रदेश , Twitter: rajatkmishra1
  • Oct 12 2020 3:45PM

नवरात्रि से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 69000 शिक्षक भर्ती मामले में 31661 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। इन सभी को 16 अक्टूबर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 3,317 सहायक अध्यापकों को ही 16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। यानि कि प्रदेश मे कुल 34,978 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. बता दें कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को एक हफ्ते के अंदर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का आदेश दिया था. 

बीती 21 मई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने इन 69 हजार पदों में से करीब 38 हजार शिक्षामित्रों के लिए छोड़कर बाकी पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब राज्य सरकार ने हते भर में सहायक अध्यापक के 31,661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। यूपी में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में 31661 पदों को भरने के योगी सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार