सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 82.89 प्रतिशत रहा रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं के परिणाम में भी इस बार बालिकाओं ने बाजी मारी। शिक्षा मंत्री डॉ बी. ड़ी. कल्ला ने शिक्षा संकुल से दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम 82. 89 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्राएं 84.38 प्रतिशत और छात्र 81.62 प्रतिशत पास हुए।

Rajkumar Rajpurohit
  • Jun 13 2022 6:02PM
दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को लेकर हमेशा उत्सुकता बनी रहती है। छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राज्य में आयोजित कक्षा दसवीं के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। आरबीएसई की माध्यमिक परीक्षा यानी कक्षा दसवीं का परिणाम सोमवार 13 जून, 2022 को जारी किया गया। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला (BD Kalla) के द्वारा शिक्षा संकुल में की गई। 

कुछ समय से कोरोना की वजह से शिक्षा विभाग अस्त व्यस्त हो गया था। लेकिन इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बिना किसी विघ्न के बोर्ड परीक्षा को कराया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 31 मार्च, 2022 से लेकर 26 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। परीक्षा राज्य में कुल 6,068 परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। बता दें कि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब साढ़े 10 लाख छात्रों ने भाग लिया था। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं के परिणाम में भी इस बार बालिकाओं ने बाजी मारी। शिक्षा मंत्री डॉ बी. ड़ी. कल्ला ने शिक्षा संकुल से दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम 82. 89 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्राएं 84.38 प्रतिशत और छात्र 81.62 प्रतिशत पास हुए। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 1092524 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।  जिनमे से कुल 1059072 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। परीक्षा देने वालो में से 877848 विद्यार्थी पास हुए। परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ बी.ड़ी. कल्ला ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी के परिणाम की तरह सेकेंडरी के परिणाम में छात्राओं का परिणाम छात्रों के मुकाबले 2.76 प्रतिशत अधिक रहा है। आवेदन करने वालों में से इस बार 467490 छात्र और 410358 छात्राएं पास हुई है।

जिन छात्रों ने इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in and rajresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे छात्र अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान दें कि छात्र अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड या रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।  
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार