सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पालघर में साधुओं ने कुछ भी गलत नहीं किया था- सरसंघचालक परमपूज्य मोहन भागवत जी . कोरोना से ले कर देश की अन्य तमाम चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा भी दी

बौद्धिक वर्ग में आज देश को दिया एक बड़ा संदेश.

Sudarshan News
  • Apr 26 2020 6:09PM
देश को आज सम्बोधित करते हुए परमपूज्य मोहन भागवत जी ने देश की वर्तमान समस्याओं की तरफ देश का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मुख्यरूप से निम्नलिखित तथ्य देश के आगे रखे...

सबसे मुख्य सुदर्शन न्यूज़ द्वारा बार बार उठाये गये पालघर में साधुओं के हत्याकांड पर बोलते हुए सरसंघचालक ने पालघर की लिंचिग में बलिदान हुए साधुओं को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने कोई भी गलती नहीं की थी. महाराष्ट्र पुलिस की भी भूमिका को उन्होंने कटघरे में खड़ा किया और इतने पुलिस वालों के बीच में भी इस प्रकार की निर्मम हत्या पर दुःख प्रकट किया. 

इसके अलावा देशवासियों को दिए गये संदेश के मुख्य अंश निम्नलिखित हैं- 

१- नागरिक अनुशासन से ही कोरोना हारेगा
२- जैविक तरीकों से जीवन चलाना होगा
3- समाज में सद्भाव, सहयोग और शांति बनी रहे
4- इस संकट से भविष्य में सीख लेनी की जरूरत
5- घर पर रहने से परिवार में संवाद और सामंजस्य बढ़ा
6- रासायनिक खेती को छोड़ जैविक खेती पर लौटना होगा
7- लॉकडाउन में पर्यावरण शुद्ध हो गया
8- भय और क्रोध पर काबू रखें
9- अपनी सेवा से सबकों जोड़ें
10- कोरोना की लड़ाई में संयम जरूरी
११- सेवा के दौरान आत्मनिर्भर होने की सीख भी दें
12- विदेशों पर आत्मनिर्भरता को कम करना होगा
१३- अपनों की सेवा ही सबसे उत्तम सेवा होनी चाहिए
14- कोरोना खत्म होने तक धैर्य के साथ काम करना है
15- सेवा में खुद का भी ख्याल रखें बीमार ना पड़ें
16- सेवा में अनुशासन का पुरा ध्यान रहें
17 - क्वारंटीन में धैर्य से रहें
18- गुस्सें पर काबू रखें.. 
19- भड़काने वालों के बहकावे में ना आएं.
20- कोरोना से डरे नहीं पूरे आत्मविश्वास से लड़ें
21- कोरोना के खिलाफ बिना थके लड़ना है
22- सब अपने हैं, सबकी सेवा करनी है
23- बिना भेदभाव के सेवा करें
24- कोरोना मरीजों की सेवा करें
25- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम करें
26- कोरोना से घर में रहकर जीतना है
27- लोगों की सेवा के साथ जानकारी भी जरूरी
28- कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करें
29- कोरोना से योजना बनाकर लड़ाई लड़नी है
30- कोरोना से डरे नहीं पूरे आत्मविश्वास से लड़ें
31- कोरोना के खिलाफ बिना थके लड़ना है
32- सब अपने हैं, सबकी सेवा करनी है
33- बिना भेदभाव के सेवा करें
34- कोरोना मरीजों की सेवा करें
35- अभी सबको मिलकर रहना होगा
36- सारी दुनिया कोरोना से जूझ रही है
37- घर में रहें और ईश्वर से प्रर्थाना करें
38- लोगों को प्रेरणा मिले इसलिए काम करें










सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार