सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

विश्व पर्यावरण दिवस पर वट वृक्ष की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात

विश्व पर्यावरण दिवस पर पोधरोपण में राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार , पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी अमन वैष्णव, एस डी ओ पी भारतेंदू शर्मा , नगरपालिका सी ऐम ओ राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी रविदं चावरिया आदि समिल हुए।

Ashish Sharma
  • Jun 5 2021 7:17PM

नरसिंहगढ़ :- आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणामसमय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर वर्ष की तरह आई आर ई - जंगल टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।

पोधरोपण में राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार , पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा , अनुविभागीय  अधिकारी अमन वैष्णव, एस डी ओ पी भारतेंदू शर्मा , नगरपालिका सी ऐम ओ राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी रविदं चावरिया आदि समिल हुए।

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर आईं आर ई जंगल टीम द्वारा खास जल सरोवर परशुराम को प्रदूषण मुक्त करने हेतु दिल्ली की कंपनी से सर्वे कर रिपोर्ट पेश की साथ ही प्रदूषित हो चुके तालाब को पुनर्जीवित करने हेतु समाधान भी प्रस्तुत किए।

 

प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं. वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं.

अनीता उमठ द्वारा पर्यावरण संदेश को सुरो के साथ पिरो कर पेश किया।

वट वृक्ष की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

 भारत हम बनायेंगे-नयी सोच ग्रुप व बेटी सशक्तिकरण संघ द्वारा सभी अतिथियों का मंगल तिलक किया। पुनीत उपाध्याय मनीष चोपड़ा रश्मि भार्गव भूपेंद्र त्रिवेदी

अतिथियों को पोधा भेंट  कर स्वागत किया। जिसमेँ प्रकुति नेचर फोटोग्राफी पवन अग्रवाल मोनुशर्मा  नेचर छायचित्र पक्षीं छायचित्र से समय समय कार्य करते है

बच्चो द्वारा एकत्रित बीज बिजरोपण कार्य की सराहना की ।

पक्षी विशेषज्ञ पवन गुप्ता द्वारा नरसिंहगढ़ में गिद्धों के बारे में जानकारी दी गई और संरक्षण मिलने पर संख्या बढ़ने की पूर्ण संभावना बताई।

आई आर ई जंगल टीम के प्रोजेक्ट बोटैनिकल जंगल के अनुक्रम में इस वर्ष पंछी ताल के समीप कैलश्कुंडलम पोधों का रोपण कर इस वर्ष पोधरोपण प्रारंभ किया ।

मंच संचालन दीपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार