सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पंचायत चुनाव एवं बाढ़ से निपटने की तैयारी कर ली गई है पूरी : डीएम

पंचायत चुनाव एवं बाढ़ से निपटने की तैयारी कर ली गई है पूरी : डीएम

mukesh singh
  • Jul 23 2021 2:36PM
 दरअसल बेगूसराय में।  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। 6 पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव में 4 पद का चुनाव ईवीएम के द्वारा एवं 2 पदों का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होनी है।  फलस्वरुप  इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार ईवीएम की आपूर्ति जहां केरल से करा ली गई है। वही मतपत्र के लिए टैंडर निकाले जाने की प्रक्रिया में शुरू कर दी गई है। ये बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अनुमंडल अधिवक्ता संघ द्वारा कोरोना  काल के दौरान अनुमंडल न्यायालय का संचालन नहीं होने की शिकायत के मामले की जांच करने के दौरान कही। यह भी कहा कि ग्राम पंचायत के कुछ वार्ड नगर निकाय में शामिल हो गए हैं। फलस्वरुप ग्राम पंचायत का नए सिरे से परिसीमन कर अनुमोदन के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। बाढ़ प्रभावित प्रखंड में पंचायत चुनाव चौथे चरण के बाद होने की संभावना है। बावजूद संभावित बाढ़ से निपटने के लिए शरणस्थली, आइसोलेशन सेंटर, पशु चारा, राहत सामग्री, नाव की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही बाढ़ में लगने वाले चुनाव कर्मियों के  टीकाकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। अधिवक्ता संघ द्वारा की गई शिकायत की जांच के बाद उन्होंने बताया कि अनुमंडल न्यायालय का कार्य कोरोना एवं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बाधित हुए हैं। जिससे सम्बन्धित जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को भेज दिए जाएंगे। मौके पर एसडीओ उत्तम कुमार, एलआरडीसी कुमार धनंजय आदि थे

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार