सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

रक्षाबंधन पर रोडवेज की तैयारी पूरी, यात्रियों का है इंतजार

बस डिपो ने रक्षाबंधन देखते हुए रोडवेज निगम ने यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी रोडवेज ने त्योहारों को देखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 160 कर दिया है

Anchal Yadav
  • Jul 29 2020 1:43PM
नोएडा सेक्टर 39 बस डिपो में रक्षाबंधन और बकरीद त्योहारों को देखते हुए रोडवेज निगम ने यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी रोडवेज ने त्योहारों को देखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 160 कर दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए रोडवेज ने खास इंतजाम कर रखे हैं।बसों का सैनिटाइजेशन, यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य, बसों में एंट्री के समय हैंड सैनिटाइजेशन सहित कई इंतजामात किए गए हैं।नोएडा बस डिपो एआरएम अनुराग ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन और गीत के त्योहारों के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम पूरी तैयारी कर चुका है।डिपो में 100 बसों का बेड़ा था, लेकिन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 160 कर दिया गया है। संक्रमण को देखते हुए यूपी परिवहन निगम के 3 महीनों से लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रहा और साथ ही चालक-परिचालक की काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई जा सके। परिचालक के पास हैंड सेनीटाइजर मौजूद रहता है।यात्रियों के एंट्री देते वक्त उनके सैनिटाइज किया जाता है और यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य है।मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से यूपी परिवहन निगम में राजस्व की कमी आई है। कोरोना काल से पहले रोजाना 20 से 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता था जो अब घटकर 8 से 10 लाख हो गया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यात्रियों का सफर नहीं करना है। त्योहारों को देखकर बसों का बेड़ा बढ़ा दिया गया है, लेकिन यूपी परिवहन निगम को यात्रियों का भी इंतजार है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार