सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

थाना नोएडा फेस -2 को मिली बड़ी कामयाबी , 04 अन्तर्राज्यीय शातिर मोटरसाइकिल चोरो को किया गया गिरफ्तार।

थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 04 अन्तर्राज्यीय शातिर मोटरसाइकिल चोरो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिले भिन्न भिन्न कम्पनियों की व 05 चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित मोटरसाइकिलो के पार्टस तथा मोटरसाइकिलो को चोरी व खोलने के औजार बरामद।

आनंद कुमार मिश्रा
  • Aug 7 2022 6:26PM

दिनांक 06.08.2022 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गेझा बूथ के पास से चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ अभियुक्त 1. कर्ण पुत्र दीपक निवासी मौहल्ला पानी घाट थाना वृन्दावन जिला मथुरा मूल पता गांव हरनौल थाना सुरीर जिला मथुरा 2. सलमान पुत्र फैय्याज निवासी ग्राम खायरा थाना सुरीर जिला मथुरा 3. अवनेश उर्फ अमित पुत्र बब्लू निवासी ग्राम मुरारी नगला थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ 4. पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम दमगढी थाना गौडां जिला अलीगढ को गिरफ्तार किये गये है जिनके कब्जे से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिले भिन्न भिन्न कम्पनी की व 05 अदद अलग अलग चोरी की मोटरसाइकिलो के पार्टस तथा मोटरसाइकिलो को चोरी करने व खोलने के औजार बरामद किये गये। अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जो हरियाणा, दिल्ली/एनसीआर व उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदो में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा चोरी के वाहनो को बेचकर अवैध धन अर्जित करते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

अभियुक्तों का विवरणः

1. करन पुत्र दीपक निवासी मौहल्ला पानी घाट थाना वृन्दावन जिला मथुरा मूल पता गांव हरनौल थाना सुरीर जिला मथुरा 
2. सलमान पुत्र फैय्याज निवासी ग्राम खायरा थाना सुरीर जिला मथुरा 
3. अवनेश उर्फ अमित पुत्र बब्लू निवासी ग्राम मुरारी नगला थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ
4. पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम दमगढी थाना गौडां जिला अलीगढ 

पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मु0अ0सं0- 336/22 धारा 379/411/413/414/420/482 धाराओ मे मुकदमा लिखा गया है। 

इसी संदर्भ मे पुलिस द्वारा चौकाने वाली बात का खुलासा किया गया कि  चारो अपराधियो का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है । मथुरा, दादरी जिला गौतमबुद्धनगर,अलीगढ,दिल्ली  आदि तमाम शहरो मे मुकदमे दर्ज है।  इनके पास से बरामद होने वाले दुपहिया वाहनो तथा अन्य समान का डीटेल मे विवरण सुदर्शन न्यूज़ के द्वारा इसलिए दिखाया जा रहा है ताकि आम जनमानस को भी पता चले कि नोएडा पुलिस 24X7 ZERO TOLERANCE की नीति पे काम कर रही है । 

बरामदगी का विवरण-

1. स्पलैन्डर प्लस रंग काला रजिस्ट्रेन न0- UP74Z1470 ,इंजन नम्बर  HA10AGKHEC2302 , चैसिस न0-MBLHAW097KHE79851 सम्बन्धित  मु0अ0स0 320/22 धारा 379 भादवि थाना फेस 2 नोएडा
2. हीरो HF डिलेक्स रंग काला न0- अपठनीय जिसका चैसिस नम्बर MBLHA7155H9H16521, इंजन न0- HA11EMH9H17254 सम्बन्धित मु0अ0सं0 315/22 धारा 379 भादवि थाना फेस 2 नोएडा
3. स्पलैन्डर रंग काला रजि न0-DL7SCA0517,इजंन नम्बर HA10ERGHF62219 व चैसिस नम्बर MBLHA10CGGHF63221 सम्बन्धित मु0अ0सं0 021414 थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थैप्ट दिल्ली 
4. स्पलैन्डर प्लस रग काला ,चैसिंस नम्बर MBLHA10CGGHH70450 इंजन न0- HA10ERGHH60385 सम्बन्धित मु0अ0स0 332/22 धारा 379 भादवि थाना फेस 2 नोएडा 
5. सिल्वर रंग की स्पलैन्डर की टंकी मिली और दो स्पलैन्डर के एलो-व्हील जिसमें से एक में टायर है. सम्बन्धित मु0अ0स0 330/22 धारा 379 भादवि 
6. पैशन प्रो मोटरसाइकिल रंग काला की टंकी, साइलेशंर सम्बन्धित मु0अ0स0 309/22 धारा 379 भादवि 
7. हीरो स्पलैन्डर प्लस रंग काला रजि न0- HR30J0350, चैसिस नम्बर MBLHA10EZA9J06972 , इंजन न0-HA10EFA9J04231
8. पैशन रजि न0-UP86R5042,चैसिस न0-MBLHA10BJFHA71477 इंजन न0- HA10ETFHA00562
9. स्पलैन्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट, चैसिस न0- 06J16F2 अपूर्ण , इंजन नम्बर HA10AGHHFG8954 
10. सिल्वर रंग की स्पलैन्डर प्लस रजि न0- UP16BJ1363, चैसिस न0- BLHA10CGGHJ88578 इंजन न0-HA10ERGHJ80943 
11. महिन्द्र सैन्च्यूरो रंग काला रजि न0- UP14CE2050 चैसिस न0- MCDKG1B14E1A94444 इंजन न0-UPEEA116356
12. स्पलैन्डर रंग काला ,इंजन न0- HA10EJEHL26385 चैसिस न0- MBLHA10EE9HB25582
13. अपाचे मोटरसाइकिल सफेद रंग की जिसका खुला हुआ सामान टकीं , टैल , हैड लाइट , दो टायर मय एलो व्हील , सीट,  आगे व पीछे के शौकर , साइलेशंर , दो हैन्डल, चैसिस न0- MD634BE46H2G18234 का फ्रेम व आगे की नम्बर प्लैट जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर DL2SR0383
14. मोटरसाइकिल बजाज प्लसर रंग काला का खुला हुआ सामान टंकी, साइलेंशर, चैसिस न0-MD2DHDJZZTCK68908 का फ्रेम 
15. एक मोटरसाइकिल का खुला हुआ इंजन जिस पर नम्बर OE6GD2223896 मुद्रित है। 
16. मोटरसाइकिलो को खोलने से सम्बन्धित औजार व चाबी आदि औजार 

यह सारी जानकारी आज एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकिता शर्मा द्वारा  थाना फेस-2 कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके दी गई । 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार