सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस ने आवाज करने वाली बुलेट वाहन का काटा चालान।

थाना परासिया क्षेत्र अंतर्गत काफी समय से तेज आवाज़ बुलेट सड़को पर दौड़कर अपनी कर्कस आवाज़ से लोगो कि शान्ति मे विघ्न डाल रही थी जिसकी शिकायत लगातार सभ्य नागरिको से मिल रही थी उक्त समस्या से निजात हेतु थाना परासिया पुलिस द्वारा अलग-अलग पॉइंट तय कर सघन वाहन चेकिंग की गई जो चेकिंग के दौरान तीन तेज आवाज वाली मॉडिफाई साइलेंसर की जिन्होंने लोगो के कान के परदे फाड़ने मे कोई कसर नहीं छोडी थी पुलिस को पकड़ने मे कामयाबी हासिल हुई l सभी वाहन चालको से पूछने पर बताये कि मात्र शौक के कारण साइलेंसर मॉडिफाई कराया गया था जिससे कर्कस आवाज़ पैदा होती थी जो उन्हें सुनने मे अच्छी लगती थी l

धीरेंद्र सिंह
  • Mar 14 2021 4:48PM
थाना परासिया क्षेत्र अंतर्गत काफी समय से तेज आवाज़ बुलेट सड़को पर दौड़कर अपनी कर्कस आवाज़ से लोगो कि शान्ति मे विघ्न डाल रही थी जिसकी शिकायत लगातार सभ्य नागरिको से मिल रही थी उक्त समस्या से निजात हेतु थाना परासिया पुलिस द्वारा अलग-अलग पॉइंट तय कर सघन वाहन चेकिंग की गई जो चेकिंग के दौरान तीन तेज आवाज वाली मॉडिफाई साइलेंसर की जिन्होंने लोगो के कान के परदे फाड़ने मे कोई कसर नहीं छोडी थी पुलिस को पकड़ने मे कामयाबी हासिल हुई l सभी वाहन चालको से पूछने पर बताये कि मात्र शौक के कारण साइलेंसर मॉडिफाई कराया गया था जिससे कर्कस आवाज़ पैदा होती थी जो उन्हें सुनने मे अच्छी लगती थी l तीनो बुलेट का विवरण -1 बिना नंबर कि बुलेट वाहन चालक जगजीत पिता डामर जीत सिंह छावड़ा 21 साल निवासी गुरुद्वारा के पास परासिया 2. बुलेट क्रमांक mp 07 NF 3143 वाहन चालक आफ़ताब पिता एबरात उल्ला 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 परासिया 3. बुलेट क्रमांक MP28 NB 2816 वाहन चालक शेख इमरान पिता शेख गनी 31 साल निवासी वार्ड क्रमांक 16 परासिया

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार