सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस के जवान ने प्लाज्मा देकर महिला की बचायी जान

गौतम बुध नगर में पुलिस के जवान ने 70 साल की महिला को प्लाज्मा देकर बचाई जान

Anchal Yadav
  • Jul 23 2020 11:29AM
नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रही एक बुजुर्ग महिला को प्लाज्मा देकर नोएडा पुलिस के एक जवान ने मिसाल कायम की है। अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अधिकारी कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 62 स्थित अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित एक महिला (70) भर्ती हैं। उपचार के दौरान उनकी हालत काफी नाजुक हो गई। उन्हें प्लाज्मा की जरूरत पड़ी। उन्होंने बताया कि उनके किसी परिचित ने सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा से प्लाज्मा की व्यवस्था करने के लिए मदद मांगी। अपर उपायुक्त ने बताया कि एसीपी ने इस बात की सूचना उन्हें दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने नोएडा पुलिस के जवानों को संदेश दिया कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो कर घर लौटा है और उसके 28 दिन पूरे हो गए हैं। अगर उनमें से कोई प्लाज्मा दान करना चाहता है तो वह सूचित करें। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार ने सहर्ष प्लाज्मा दान करने की इच्छा व्यक्त की तथा उन्होंने हॉस्पिटल में जाकर सोमवार को प्लाज्मा दान किया। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने जवानों की मदद से प्लाज्मा डोनेशन बैंक की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि पुलिस के जो जवान कोविड-19 से संक्रमित हुए थे तथा ठीक होकर अस्पताल से लौट आए हैं, उनकी सहमति से प्लाज्मा डोनेशन बैंक की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस के 60 जवान अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 16 कर्मियों का उपचार चल रहा है। इनमें 41 कर्मी ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि एक जवान की मौत हो चुकी है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार