इनपुट-रोहित बाजपेयी, लखनऊ
लखनऊ बीते दिन लखनऊ में भारी बारिश हुई जिसमें शहर के कई बड़े इलाके जलमग्न हो गए वही ताज होटल के सामने गोमती नगर में भी रोडो पर काफी पानी भर गया वहां पर काफी संख्या में हरदंगियों ने राहगीरों का निकलना मुश्किल कर दिया। हुडदंगियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ और राहगीरों के साथ बदसलूकी भी की।
जिसका संज्ञान लेते हुए योगी सरकार की पुलिस ने एक्शन लिया और कई गिरफ्तारियां की उसी क्रम में घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया 12 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गोमतीनगर के बड़ी जुगौली निवासी पवन यादव, सुनील कुमार बारी , विनीतखंड गोमती नगर निवासी मो. अरबाज, विराज साहू ,विनयखंड निवासी अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, विज्ञानखंड निवासी अमन गुप्ता ,बाराबंकी के बदोसराय निवासी अनिल कुमार और उन्नाव के अजगैन निवास प्रियांशु शर्मा,कल्याणपुर निवासी आशीष सिंह, विकास भंडारी, हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड निवासी मनीष कुमार, अभिषेक तिवारी, गोमतीनगर विस्तार निवासी कृष्णकांत, खरगापुर निवासी जय किशन और अभिषेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है l