सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

विजय नगर थाना अंतर्गत हुई 16 वर्षीय युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 दिसंबर को ज़ीरो पॉइंट के पास झाडियों में मिला था युवक का शव

छोटी बहन पर बुरी नजर रखने व फोटो वायरल करने की धमकी से परेशान भाई ने कि थी तरुण की हत्या, कछियाना रामनगर निवासी प्रांजल उर्फ आदि जैन व एक 17 वर्षीय युवक हत्या के आरोप में गिरफ्तार।

जीतेन्द्र चिमनानी
  • Dec 11 2020 4:15PM
थाना विजय नगर अंतर्गत दिनाॅक 3-12-2020 को जेडीए स्कीम न. 41 जीरेा डिग्री के पास झाडियों में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी विजय नगर प्रशिक्षु (भा.पु.से.) सुश्री प्रियंका शुक्ला, थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान, चैकी प्रभारी यादव कालोनी श्री अभिलाष मिश्रा हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे, झाडियो में एक 16-17 वर्षिय किशोर मृत पडा था, जिसके गर्दन, चेहरे, जबडे, गले एवं पेट में चोट के निशान थे।
                   घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), भी घटना स्थल पर पहुंचे।
                        सूचना पर पहुंची एफएल टीम एव डाॅग स्क्वाड टीम की उपस्थिति में घटना स्थल था बारीकी से निरीक्षण करते हुये मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये तो मृतक की शिनाख्त तरूण अहिरवार उम्र 16 वर्ष निवासी रवि नगर गढा फाटक के रूप में हुई। मृतक तरूण के चाचा गढा फाटक निवासी छोटा अहिरवार उम्र 47 वर्ष ने बताया कि उसके मंझले बडे भाई का बेटा तरूण अहिवार उम्र 16 वर्ष जो कक्षा 9 वी में पढाई कर रहा था, जो दिनाॅक 2-12-2020 की रात 8 बजे अभी वापस आ रहा हूॅ  अपनी मम्मी से कहते हुये घर से निकला था जो घर वापस नहीं आया जिसकी तलाश कर रहे थे, कुछ पता नहीं चलने पर दोपहर मे लार्डगंज थाने रिपोर्ट करने गये जहाॅ जानकारी मिली कि एक अज्ञात लडका मृत अवस्था में जीरो डिग्री 41 नम्बर रोड के पास मिला है, जिस पर वह अन्य रिश्तेदारो के साथ जेडीए स्कीम न. 41 जीरो डिग्री में बिजली के खम्बे के नीचे पहुंचा जहाॅ देखा कि झाडियों में शव पडा था, शव उसके भतीजे तरूण अहिरवार का था जिसके गर्दन, चेहरे, जबड़े, छाती, नाभी मे चोट के निशान तथा गले में कटे के निशान दिख रहे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके 16 वर्षिय भतीजे तरूण की हत्या कर दी है एवं शव छिपाने हेतु जेडीए स्कीम न. 41 जीरेा डिग्री के पास झाडियों मे डाल दिया है।
                          पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
                   घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अज्ञात आरोपी की पतारसी की जाकर आरोपी को गिरफ्तारी पर 10,000/- (दस हजार रूपये)  के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा  करते हुये पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित  किये जाने पर  अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर प्रशिक्षु (भा.पु.से.) सुश्री प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में थाना विजय नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।

                    गठित टीम के द्वारा मृतक तरूण अहिरवार के मोहल्ले से आने जाने वाले रास्तो में लगे सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज का तकनीकी माध्यम से बारीके से निरीक्षण किया गया, जिसमे मृतक के 2 संदेहियो के साथ काले रंग की प्लेजर गाडी में दिखाई देने पर दोनों संदेहियों की हुलिये के आधार पर पहचान स्थापित कर दबिश देते हुये प्रांजल उर्फ आदि जैन उम्र 18 वर्ष निवासी रामनगर कछियाना मोहल्ला लार्डगंज एवं 1 अन्य विधि विरूद्ध अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो तरूण अहिरवार की हत्या करना स्वीकार किये।
                       पूछताछ पर 17 वर्षिय किशोर ने बताया कि तरूण अहिरवार उसके चाचा की लडकी एवं दोस्त एवं प्रांजल उर्फ आदि जैन की छोटी बहनों पर बुरी नीयत रखता था, तरूण उसे धमकी दे रहा था कि अपनी चचेरी बहन को मुझसे मिलवाओ नहीं तो तुम्हारी चचेरी बहन की फोटो वायरल कर दूंगा। तरूण अहिरवार की आये दिन की हरकतों से तंग आ चुका था, उसने अपने दोस्त प्रांजल से बात कर तरूण अहिरवार को मारने की योजना बनाई , योजना के मुताबिक उसने 2 चाकूओं की व्यवस्था की तथा तरूण अहिरवार से बोला कि उसकी चचेरी बहन जीरो डिग्री के पास खड़ी है तुम्हारा इंतजार कर रही है, साथ में चलो और फोटो डिलिट कर दो एैसा कहकर अपनी काले रंग की प्लेजर में दोस्त प्रांजल के साथ तरूण अहिरवार को बैठाकर जीरो डिग्री ले गये, और मोबाईल से फोटो डिलिट करवाया तथा चाकू से हमला कर तरूण की हत्या कर कुछ ही दूरी पर दोनों ने झाड़ियो में चाकू फेंक दिया, उसकी स्वेटर में खून अधिक लगा था जिस कारण अपनी स्वेटर भी उतारकर झाड़ियो मे फेंक दी थी। अपचारी बालक एवं प्रांजल जैन की निशादेही पर झाडियों मे फेंके हुये दोनेां चाकू एवं स्वेटर तथा घर से घटना में प्रयुक्त काले रंग की प्लेजर एमपी 20 एसडी 8915 एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 
 *उल्लेखनीय भूमिका-*  16 वर्षिय किशोर की अंधी हत्या का खुलासा कर 1 युवक एवं 1 अपचारी बालक को गिरफ्तार करने मे  थाना प्रभारी विजय नगर प्रशिक्षु (भा.पु.से.) सुश्री प्रियंका शुक्ला, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास , प्रधान आरक्षक बेनीराम उइके, आरक्षक बलराम बरकडे, रामअवतार तिवारी, महिला आरक्षक संघमित्रा, गरीमा पाण्डेय तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिह, विजय शुक्ला, आरक्षक विजेन्द्र कसाना, दीपक तिवारी, अमित श्रीवास्तव, चालक आरक्षक विजय प्रताप सिह तोमर, सायबर सेल के आरक्षक  अमित पटेल कि सराहनीय भूमिका रही ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार