सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बजट को लेकर विपक्ष के आरोप पर पीयूष गोयल का पलटवार, कहा- ये देश की जनता को सशक्त बनाने वाला बजट

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इस बजट में बहुत निरंतरता है. ये बजट 140 करोड़ लोगों को सशक्त बनाता है. ये भारत को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. चुनावी बजट वो होता है, जहां पर रेवड़ियां बांटी जाती हैं.

Geeta
  • Feb 1 2023 8:57PM
विपक्ष ने बजट को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जिसे लेकर अब वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया. पीयूष गोयल ने कहा चुनावी बजट वो होता है जिसमें रेवड़ियां बंट रही होती हैं. ये बजट देश की जनता को सशक्त बनाने वाला है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इस बजट में बहुत निरंतरता है. ये बजट 140 करोड़ लोगों को सशक्त बनाता है. ये भारत को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. चुनावी बजट वो होता है, जहां पर रेवड़ियां बांटी जाती हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये बजट 140 करोड़ देशवासियों को छुएगा और उनके बेहतर भविष्य पर प्रभाव भी डालेगा. इसके साथ ही देश अमृत काल की ओर बढ़ रहा है, उसके लिए भी ये बजट देश को तैयार करेगा. उन्होंने कहा कि भारत को एक ऐसा देश बनाने की योजना पर काम हो रहा है, जहां पर अर्थव्यवस्था के साथ साथ हर व्यक्ति विकास करे.

पीयूष गोयल ने कहा, दुनिया का मानना है कि भारत विश्व की अर्थव्यवस्था को बहुत आगे लेकर जा सकता है. लगभग हर वर्ग ने इस संतुलित बजट की प्रशंसा की है. इसलिए अर्थशास्त्री इस बजट से खुश हैं. इस बजट की खूबसूरती ये है कि इससे समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा.

 वहीं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. हर वर्ग का सपना पूरा होगा. यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार