सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

शिक्षक कुम्हार के रूप में बच्चों के अंदर अच्छा स्वरूप दे सकते हैं, चित्रकूट डीएम शुभ्रांन्त कुमार शुक्ल

नवनियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

ज्ञान चंन्द्र शुक्ल
  • Jul 23 2021 4:59PM
भारत को महान बनाना है तो शिक्षा ग्रहण कराना बहुत आवश्यक --राज्यमंत्री ---------------------------------------- शिक्षक कुम्हार के रूप में बच्चों के अंदर अच्छा स्वरूप दे सकते-डीएम -------------------------------------- बेसिक शिक्षा में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर चयनित नवनियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में सीतापुर चित्रकूट में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा जनपद चित्रकूट में 76 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की किसी के जिंदगी में नई शुरुआत होती है वह दिन बहुत अच्छा लगता है आज आप लोगों को यह नियुक्ति पत्र मिला। कहा कि भारत को महान बनाना है तो उसमें हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है सभी विभाग अपना अपना दायित्व निर्वहन करते हैं लेकिन शिक्षक व्यक्ति के जिंदगी का निर्माण करते हैं छोटे बच्चों को आप लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण कराकर ऊंची मुकाम तक पहुंचाएं मेरी यही सभी लोगों से अपील है, कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कल जो कोविड-19 महामारी के तहत जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई है उनके बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया है वह बच्चे भी आपके विद्यालयों पर पढ़ाई करने आएंगे उन्हें अच्छी शिक्षा दें आप लोग अच्छे टापर शिक्षक हैं, कहा कि पहले हम लोग विद्यालयों में टाट पट्टी में बैठकर पढ़ाई की है पहले की शिक्षण व शिक्षा जो मिलती थी वह बहुत अच्छी थी और विद्यालयों में सुविधाएं भी नहीं होती थी लेकिन आज विद्यालयों में काफी सुविधाएं हैं लेकिन शिक्षा के स्तर पर सुधार नहीं हुआ है आप लोग शिक्षा के स्तर को सुधारें अन्य नौकरियों से भिन्न है कहा कि अगर किसी बच्चे के अंदर शिक्षण की कमी रह गई तो उसके जीवन में कमी रह जाएगी भारत को महान बनाना है तो शिक्षा ग्रहण कराना बहुत आवश्यक है, शिक्षा विभाग का बहुत ही महत्त्व हमारे जीवन में है आज से आप लोग समाज को जोड़ने का कार्य करें अगर आप लोग बच्चों की नींव को मजबूत करेंगे तो बच्चों के जीवन में सुधार अवश्य होगा यह बहुत ही पुण्य का कार्य है जिस विद्यालय में आपकी नियुक्ति हो उसमें अच्छा माहौल खड़ा करके बच्चों को अच्छी शिक्षा दें कहा कि शिक्षा व शिक्षक हमारी परंपरा में महत्वपूर्ण रहे हैं, शिक्षा में रोड़ा न बने आप लोगों का जीवन सुखमय रहे। जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आज का दिन आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है जो छात्र अध्ययन से अध्यापन के जीवन से आगे शिक्षक के जीवन में आ गए हैं आप लोगों को नियुक्ति जनपद के सुदूर क्षेत्रों के विद्यालयों में भी मिलेगी जो बड़ा रूचिकर व चैलेंजिंग भी है, दृष्टिकोण बदलकर शिक्षण के कार्य को शुरू करें बच्चों की जो मनोभावना है उसे समझ कर प्रशिक्षित करें अच्छे समाज का निर्माण करना होगा तभी हम अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे उसी आधार पर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं यह शिक्षा आप लोग जो देंगे तो उन बच्चों के जीवन भर काम आएगी आपका बचपना के बाद युवा व इस अवस्था पर आए हैं शिक्षण कार्य में शौक पैदा करें स्वभाव में बच्चों पर देखें कि किस तरह से वह बच्चा सीखता है गांव में बच्चों के प्रति अच्छा माहौल कायम करके शिक्षा ग्रहण कराएं, पूरा खेल आपके मनो भावना पर है कुम्हार के रूप में बच्चों के अंदर अच्छा स्वरूप दे सकते हैं बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है सुंदर मूर्ति के रूप में आपको स्थापित करना है शिक्षक वही भूमिका समाज के लिए निभाए पठन-पाठन के कार्य को रुचिकर बनाएं तभी बच्चे आपके पास आएंगे और शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव रंजन मिश्र ने माननीय मंत्री जी तथा जिलाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया, तथा नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आप लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं जो आज इस कार्यक्रम के दौरान आप लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहा है कहा कि आज हमारे जनपद में 76 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, जनपद में हमारे विद्यालयों का कायाकल्प के माध्यम से अच्छे कार्य हुए हैं आप लोग शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं उत्साह व उमंग के साथ बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं मेरी यही सभी से अपील है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री साकेत बिहारी शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के दौरान एलसीडी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र के वितरण के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अश्वनी कुमार अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करबी गुलाब सिंह, भाजपा के रामेद्र गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट चंद्र मोहन सिंह , मानिकपुर प्रमोद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी तथा नवनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार