सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

7 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

सिरोही, 20 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने मंगलवार को 07 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की।

Harish
  • Jul 20 2021 9:11PM
7 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता सिरोही, 20 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने मंगलवार को 07 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की। पाक के नागरिक जो सिरोही जिले में निवास कर रहें है एवं जिनके द्धारा आॅनलाईन आवेदन किया गया था। उन कुल 07 पाक नागरिको को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जो गृह ( गृह-04) विभाग राज. जयपुर द्धारा जारी किए गए , उन्हें आज मंगलवार को जिला कलक्टर ने भारतीय नागरिकता प्रमाण वितरण किए एवं बधाई देते हुए जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनने की शुभकामना भी दी। फोटो केप्शनः- 01 से 03 तक संबंधित फोटो। कलाकरों के आवेदन पत्र आमंत्रित सिरोही, 20 जुलाई। राजस्थान सरकार द्वारा समस्त प्रकार की विधाऐं के व्यक्तियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पर्यटक स्वागत केन्द्र, आबू के सहायक निदेशक ने बताया कि जो भी सिरोही जिले में इन कला विधाओं से सम्बन्ध रखते है। कला विधा/ प्रदर्शनकारी कला संगीत/प्रदर्शनकारी कला नृत्य/अन्य प्रदर्शन कलाएं/प्रदर्शनकारी कलााएं (फिल्म/टेलीविजन/रेडियो) दृश्यकला/अन्य दृश्यकला विधाऐं/साहित्यिक कलाएं/अन्य साहयक कलाऐं (हस्तशिल्प), अन्य कला रूप, कला विघा आदि ईच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस हेतु निर्धारित आवदेन प्रपत्र को भरकर जवाहर कला केन्द्र जयपुर में पंजिकृत हो सकते है। निर्धारित आवेदन पत्रों को जवाहर कला केन्द्र के जो ई-मेल jkk@rajasthan.gov.in टेलीफोन नम्बर 0141-2708860 पर मेल पर अपना फाॅर्म भरकर मेल भेज सकते है। राजस्थान सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश सिरोही, 20 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने राजस्थान सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आगामी सप्ताह राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्धारा वीसी प्रस्तावित है। जिले के समस्त जिला एंव ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारण निर्धारित समय सीमा करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर सीएमओ, सीएमआर , राजभवन, पीएमओ, राष्ट्रपति भवन से प्राप्त सभी लम्बित प्रकरण का निस्तारण 3 दिवस में , इसी प्रकार 6 माह से लम्बित सभी प्रकरणों को निस्तारण भी 3 दिवस में करना सुनिश्चित करें । यदि कोई प्रकरण आपके कार्यालय से संबंधित मुख्यालय या अन्य कार्यालयों में लम्बित हो तो संबंधित अधिकारी को उच्चतर कार्यालय में भेजकर प्रकरणों का निस्तारण करवाएं तथा जो प्रकरण 15 दिवस से अधिक लम्बित है उनका निस्तारण भी 7 दिवस में करवाएंे । किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। पे्रसनोट सिरोही, 20 जुलाई। राज्य सरकार ने कोविड महामारी तथा लाॅकडाउन आदि प्रतिबंधों के कारण उत्पन्न आर्थिक स्थितियों में व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए मूल्य सवंर्धित कर (वेट) प्रकरणों में बकाया, विवादों के निपटान आदि के लिए लागू एमनेस्टी योजना 2021 की अवधि बढ़ाने का निर्णय किया है। इस योजना की तीन चरणों की संशोधित तिथियां क्रमशः 31 जुलाई, 31 अगस्त तथा 30 सितम्बर रहेगी। इस स्कीम के किसी भी चरण में विवादित प्रकरण निस्तारित करवाने में असफल रहने वाले व्यवहारियों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं, क्योंकि इसके बाद उनके प्रकरणों में जितनी भी राशि बकाया दर्शायी गई है, वो नए जीएसटी कानून के दायरे में आ जाएगी। यानि, जो भी व्यवहारी विवादित प्रकरण इस एमनेस्टी स्कीम में सुलझाने से चुकेगे उन्हे वर्तमान में मिल रही टैक्स, ब्याज व पैनल्टी की छूट नही मिलेगी और उस बकाया राशि पर जीएसटी कानून के मुताबिक ब्याज भी अलग से देना पडे़गा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एमनेस्टी स्कीम की समय सीमा खत्म होने के बाद जो भी प्रकरण शेष बचेंगे, उनकी पुरी बकाया राशि को जीएसटी में टैक्स एरियर के रूप में ट्रांसफर कर जाएगी। विभाग की ओर से एमनेस्टी योजना 2021 का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु व्यावहारियों को उनके कार्यस्थल पर जाकर उनकी बकाया मांग राशि से अवगत कराते हुए उन्हे इस स्कीम का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। सिरोही मुख्यालय में व्यवहारियों को उनकी बकाया मांग के सूचना प्रपत्र श्री सुरेश कुमार सुथार, जेसीटीओ द्वारा तामिल करवाकर एमनेस्टी स्कीम की विलिंगनेश प्राप्त की जा रही हैं। एमनेस्टी स्कीम 2021 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु मोबाईल नं. 8875548180, 9413056108, 9413861781 पर संपर्क कर सकते हैं। राज्य कर वृत सिरोही उपायुक्त ने दी। फोटो केप्शनः- 04 व 05 संबंधित फोटो।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार