सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी पाकिस्तानी कलाकारों को नसीहत, बॉलीवुड की नक़ल न करे

इमरान खान ने हॉलीवुड सिनेमा को बताया अश्लील, पाकिस्तानी इंडस्ट्री को ओरिजनल कंटेंट पर ध्यान दें.

Geeta
  • Jun 27 2021 6:10PM

बॉलीवुड से कई फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित होती ही चाहे वो साउथ सिनेमा हो या चाहे पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री ही क्यों न हो. पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से काफी हद तक प्रभावित है क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत ही बॉलीवुड को देख कर हुई थी. अब पाकिस्तान इंडस्ट्री भी अपने हिसाब से बहुत हद तक विकास कर चुकी है लेकिन अभी भी वे बॉलीवुड से बहुत हद तक प्रभावित है. जहाँ पकिस्तान के नायक और गायक भारत में भी अपना लक आज़मा चुके है।

पाकिस्तान के नायक और गायक को वह वो ऊंचाई नहीं मिलती जो उन्हें बॉलीवुड से मिल रही है. वहीं इसी बीच रविवार को इस्लामाबाद में आयोजित एक शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस पर अपनी टिप्पणी सामने रखी है. पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से सोचने का एक नया तरीका लाने का अनुरोध किया है,  उनका मानना है कि अपने देश के फिल्मकारों को बॉलीवुड की नकल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री को ओरिजनल कंटेंट पर ध्यान दें।

इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तानी सिनेमा ने शुरुआत में भारतीय सिनेमा की नकल की, शुरुआत में गलतियां की गईं क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से प्रभावित थी। जिसके चलते एक संस्कृति की नकल की गई और उसे अपनाया गया।' आगे वो कहते हैं कि 'सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैं युवा फिल्मकारों से कहना चाहता हूं, वह यह है कि दुनिया में मेरे अनुभव के अनुसार केवल ओरिजनलिटी ही बिकती है। नकल की कोई कीमत नहीं होती है।'

पाकिस्तान की लोकप्रिय संस्कृति में हॉलीवुड और बॉलीवुड के प्रभाव का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि देश में लोग कथित तौर पर स्थानीय सामग्री को तब तक नहीं देखते हैं जब तक कि उसमें व्यावसायिक रूप से बदलाव न हो। इसके अलावा इमरान खान ने देश के उन फिल्मकारों की तारीफ की है जो पाकिस्तान की संस्कृति को दिखाने की कोशिश करते हैं

इमरान खान ने कहा, 'इसलिए मेरी सलाह है कि युवा फिल्म निर्माताओं को अपनी ओरिजनल सोच लाने की है और विफलता से डरने की नहीं है।' उन्होंने कहा, 'यह मेरे जिंदगी का अनुभव है कि जो हार से डरता है वह कभी जीत नहीं सकता।' इतना ही नहीं इमरान खान ने हॉलीवुड सिनेमा को अश्लील बताया है। उन्होंने कहा, 'हॉलीवुड से शुरू हुई अश्लीलता, बॉलीवुड में आई और फिर उस तरह की संस्कृति को यहां बढ़ावा दिया गया है।' 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए कहा, 'मैंने इस समय तुर्की के राष्ट्रपति से अनुरोध करता हूं कि धारावाहिक 'एर्टुगरुल' को पाकिस्तान में लेकर आएं। इसकी एक वैकल्पिक संस्कृति है लेकिन यह लोकप्रिय है और लोग इसे देखते हैं।' 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार